बालोतरा(बाड़मेर). क्षेत्र में मरूगंगा के आने के बाद से अपनी जान को जोखिम में डालकर लुणी नदी में लोग तैरते हुए नजर आ रहे हैं.बता दें कि उपखण्ड प्रशासन लगातार आमजन को लुणी नदी के पानी से दूर रहने की अपील कर रहा हैं. लेकिन फिर भी लोग अपनी जान जोखिम में डालते हुए नदी में तैरते नजर आए.
ईटीवी भारत नदी का जायजा लेने पहुंचा. तो जसोल कस्बा जाने वाले रास्ते पर बड़ी संख्या में लोग पानी मे तैरते हुए नजर आए. मरूगंगा लुणी नदी के आने के बाद से जंहा एक ओर खुशी का माहौल नजर आ रहा हैं. वहीं, इसके जलस्तर में सोमवार से कमी नजर आ रही हैं. लेकिन दूसरी ओर प्रशासन की हिदायत के बाद भी लोग नदी के पानी मे उतरते नजर आ रहे हैं.