राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गांवां री सरकार: अपना नेता चुनने के लिए महिला मतदाताओं में उत्साह, बूथ के बाहर लगी लंबी कतारें - बाड़मेर ताजा खबरें

गांव की सरकार चुनने के लिए राजस्थान में पंचायती राज चुनाव का बुधवार को दूसरे चरण के मतदान जारी है. जिले के गांवों में पंच और सरपंच बनाने के लिए ग्रामीण लोकतंत्र में भागीदारी निभाने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

राजस्थान पंचायत चुनाव 2020, पंचायत चुनाव  राजस्थान न्यूज, rajasthan news, panchayat election 2020, rajasthan  barmer news, बाड़मेर ताजा खबरें
मतदान करने भारी संख्या में पहुंची महिलाएं

By

Published : Jan 22, 2020, 4:19 PM IST

Updated : Jan 22, 2020, 4:44 PM IST

बाड़मेर.जिले में जिस प्रकार से मतदान को लेकर पुरुष आगे आ रहे हैं, तो दूसरी तरफ महिलाएं भी लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपने गांव का प्रतिनिधि चुनने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. बाड़मेर ग्रामीण पंचायत के मतदान बूथ पर महिलाओं की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही है.

मतदान करने भारी संख्या में पहुंची महिलाएं

महिलाएं भीलोकतंत्र में अपनी अहम भागीदारी निभाते नजर आ रही है. मतदान को लेकर मतदाताओं में बेहद उत्साह है. सुबह से ही मतदान बूथ के आगे महिलाओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है.

यह भी पढे़ं- गांवा री सरकार : सिणधरी में 30 ग्राम पंचायतों और पायल कला में 17 ग्राम पंचायतों पर मतदान

गौरतलब है कि बाड़मेर जिले की गडरा रोड सिणधरी पायला कला और बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति की 121 ग्राम पंचायतों में मतदान चल रहा है. जिसमें कुल 2 लाख 60 हजार मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. वहीं खास बात यह है कि गांव की सरकार चुनने के लिए महिलाओं में भी है दूसरा नजर आ रहा है और सुबह से ही मतदान देने के लिए मतदान बूथ के बाहर लाइनों में लगी हुई है.

Last Updated : Jan 22, 2020, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details