बाड़मेर. जिले में तेल गैस की खोज में जुटी कंपनियों में बड़ी संख्या में कार्मिक काम कर रहे हैं. ऐसे में बुधवार को एक तेल कंपनी का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आया. जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया और प्रशासन ने कार्मिक के ऑफिस को पूरी तरह से सील कर सैनिटाइज करवा दिया है. वहीं जहां कार्मिक रहता था, उस इलाके में भी कर्फ्यू घोषित करने के साथ 100 मीटर के दायरे को सीज कर दिया है.
उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि तेल गैस की खोज कर रही कंपनी का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आया है. उसके बाद कर्मचारी के ऑफिस को पूरी तरह से सीज कर दिया है और सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया जा रहा है. इसके अलावा कार्मिक का घर जिस इलाके में है, वहां भी कर्फ्यू घोषित कर दिया गया है. वहीं 100 मीटर के दायरे को सील कर दिया गया है. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर सर्वे करने में जुट गई हैं. साथ ही क्षेत्र को सैनिटाइज भी करवाया रही है.