राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करंट की चपेट में आने से विद्युत कर्मचारी झुलसा, ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप

बाड़मेर के चौहटन थाना क्षेत्र के हनुमानपुरा गांव में बिजली पोल पर लाइन ठीक कर रहा एक विद्युत कर्मचारी करंट की चपेट में आने से झुलस गया. जिसके बाद उसके साथियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, विद्युत कर्मचारी यूनियन का कहना है कि ठेकदार की लापरवाही के चलते विद्युत लाइन चालू रही और कर्मचारी करंट की चपेट में आ गया.

electric current news, lightning accident in Barmer
करंट की चपेट में आने से विद्युत कर्मचारी झुलसा

By

Published : Oct 7, 2020, 4:02 PM IST

बाड़मेर. जिले के चौहटन थाना अंतर्गत विद्युत पोल पर कार्य करते समय एक विद्युत कर्मचारी करंट की चपेट आने से झुलस गया, जिसे चौहटन अस्पताल ले जाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे बाड़मेर रेफर कर दिया गया. बाड़मेर जिला अस्पताल में विद्युत कर्मचारी का उपचार चल रहा है.

दरअसल बाड़मेर जिले की चौहटन थाना अंतर्गत धारासर ग्राम पंचायत के हनुमानपुरा जेसार गांव में बिजली के पोल पर कार्य कर रहे एक विद्युत कर्मचारी करंट की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया. जिसके बाद उसके साथियों ने उसे चौहटन के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बाड़मेर जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां पर उसका उपचार चल रहा है. घटना की सूचना के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली.

पढ़ें-अजमेर में युवकों को बंधक बनाकर पीटा, दूसरे पक्ष ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

विद्युत कर्मचारी यूनियन के नरेंद्र सिंह ने बताया कि 35 वर्षीय सोनाराम पुत्र भियाराम हनुमानपुरा में विद्युत पोल पर चढ़कर लाइन को दूर कर रहा था. इस दौरान करंट की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गया. बाड़मेर अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया में बात सामने आई है कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण विद्युत लाइन के चालू रहने के कारण यह कार्मिक करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे घायल अवस्था में बाड़मेर अस्पताल लाया गया है जहां पर इसका उपचार चल रहा है.

विद्युत कर्मचारी के करंट से झुलसने की खबर मिलने के बाद विद्युत कर्मचारी यूनियन के कई पदाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और वह घटनाक्रम की जानकारी ली. बहरहाल करंट से झुलसे कार्मिक का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details