बाड़मेर. जिले में बढ़ी हुई विद्युत छीजत को नियंत्रित करने और उपभोक्ता शिकायत निवारण केंद्र (सीसीसी) पर आमजन से प्राप्त हो रही विद्युत चोरी की शिकायतों की जांच के लिए विभाग की ओर से सतर्कता जांच की कार्रवाई की गई. इसके तहत एक ही दिन में 37 स्थानों पर विद्युत चोरी पकड़ते हुए लाखों रुपए का जुर्माना लगाया गया.
बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि गत दिनों जिले की विद्युत छीजत की समीक्षा के दौरान बिजली चोरी एवं घरेलू सिंगल फेज सप्लाई के दौरान कैपेसिटर लगाकर विद्युत के दुरूपयोग करने की सूचना उपभोक्ता शिकायत निवारण केन्द्र (सीसीसी) पर प्राप्त हो रही थी. इसके जांच के लिए सभी फील्ड अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे.