बाड़मेर.जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ बाड़मेर के बैनर तले विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने दीवाली बोनस सहित कोविड-19 के चलते रोके गए भुगतान का वेतन दिलवाने की भी मांग को लेकर शुक्रवार को सीएम अशोक गहलोत के नाम बाड़मेर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
पढे़ं:कांग्रेस मुख्यालय के बाहर धरना...मुस्लिम प्रत्याशी को महापौर बनाने की मांग
श्रमिक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र छंगाणी ने बताया कि दीवाली के त्योहार को कुछ ही दिन बचे हैं. लेकिन अब तक राज्य सरकार की ओर से दीवाली बोनस को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. जिसके चलते कर्मचारियों में गुस्सा है. हमने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि दीवाली बोनस, कोविड-19 के चलते विद्युत कार्मिकों के रोके गए वेतन का भुगतान करने तथा प्रतिमाह 1 दिन का वेतन काटने के आदेश को रोका जाए.
जितेंद्र छंगाणी ने कहा कि कोरोना में विद्युत आपूर्ति के काम को कर्मचारियों ने बखूबी अंजाम दिया है. कई कर्मचारी अपने ड्यूटी करते हुए कोरोना से संक्रमित हो गए और कुछ की मौत भी हो गई. इसके बावजूद राज्य सरकार ने विद्युत कर्मचारियों को कोरोना वॉरियर्स की कैटेगरी में नहीं रखा है. उल्टा सरकार ने मार्च माह में विद्युत कर्मचारियों का 50 प्रतिशत वेतन स्थगित कर दिया. विद्युत कर्मचारियों ने कहा कि वर्तमान में हर महीने सरकार उनके एक दिन का वेतन काट रही है. इस पर रोक लगनी चाहिए. अगर सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो प्रदेश भर में प्रदर्शन किए जाएंगे.