राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बालोतरा: विद्युत विभाग की लापरवाही आई सामने, बिजली का पोल गिरा - बालोतरा नगर परिषद

बालोतरा के वाडिया मस्जिद मोहल्ले में देर रात बिजली पोल गिर गया. जिसकी शिकायत कई बार स्थानीय लोग बिजली विभाग को कर चुके थे. लेकिन विभाग ने इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया. वहीं बालोतरा में पूर्व पालिकाध्यक्ष की प्रतिमा लगाने को लेकर विरोध जारी है. अंबेडकर जयंती समारोह एवं सेवा समिति द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है.

बालोतरा में गिरा बिजली का पोल, बड़ा हादसा टला

By

Published : Jul 28, 2019, 8:20 PM IST

बालोतरा(बाड़मेर).बाड़मेर के बालोतरा में एक बार फिर विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. वाडिया मस्जिद मौहल्ले में देर रात बिजली पोल गिर गया. गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. जर्जर विद्युत पोल की शिकायत मौहल्लेवासी कई बार चुके थे. लेकिन उनकी शिकायत पर विभाग ने सुध नहीं ली.

पढ़ें- कर्नाटक में मंत्रिमंडल की शपथ हो जाने दीजिए, फिर नया 'मिशन' भी शुरू करेंगे : कैलाश विजयवर्गीय

जानकारी के मुताबिक समय रहते पेड़ों की टहनियों को हटवाने का काम किया जाता तो हादसे की संभावना नहीं रहती. लेकिन आखिर में शनिवार देर रात में बिजली का खंभा गिर गए. बता दें कि देर रात में जब पोल गिरा तो उस समय बिजली का प्रवाह जारी था. साथ कि ये बड़ा हादसा होने का कारण पास ही कई मकानों में बड़े पेड़ लगे हुए थे. जिनकी टहनियां उस बिजली के पोल से टकरा रही थी. उसे भी हटवाने को लेकर मोहल्ले वासियो ने शिकायत की. लेकिन नगरपरिषद प्रशासन और विद्युत विभाग की अनदेखी के चलते इस हादसे को न्योता दिया गया.

बालोतरा: पूर्व पालिकाध्यक्ष की प्रतिमा लगाने को लेकर विरोध

वहीं पार्षद नरसिंह प्रजापत ने बताया कि मौहल्लेवासियों की शिकायत को विभाग तक पहुंचाने के साथ ही कई बार अवगत कराया. लेकिन विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. जब ये बिजली का खंभा अगर दिन में गिरता तो बड़ी जन हानि हो सकती थी. क्योंकि पास में मस्जिद है लोग नमाज के लिए लोग पहुंचते हैं. साथ ही पास में स्कूल भी है. जिसमें स्कूली बच्चों की आवाजाही भी रहती हैं. जिस वक्त रात में ये हादसा हुआ दो बाइक सवार मौके से गुजर रहे थे. जो बाल-बाल बचे.

पढ़ें-दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस हाईवे के लिए नहीं थम रहा किसानों का विवाद, अब सांसद मीणा से लगाई गुहार

बालोतरा: पूर्व पालिकाध्यक्ष की प्रतिमा लगाने को लेकर विरोध
डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह एवं सेवा समिति द्वारा बाबा साहब के सम्मान को लेकर चलो बालोतरा के तहत एक दिवसीय स्वाभिमान सम्मान महारैली का आयोजन किया गया. महारैली में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. जहां उन्होंने नगरपरिषद द्वारा पूर्व पालिकाध्यक्ष की प्रतिमा लगाने को लेकर अपना विरोध जताया. बता दें कि पिछले दस दिनों से इस मामले को लेकर शहर में विवाद जारी हैं.

बालोतरा में गिरा बिजली का पोल, बड़ा हादसा टला

मामला ये है कि नगरपरिषद परिसर के एक उद्यान में पूर्व में बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित की गई है. वहीं दूसरे छोर पर खाली उद्यान में अब स्व. पूर्व पालिकाध्यक्ष खत्री की प्रतिमा नगरपरिषद बोर्ड द्वारा प्रस्ताव लेकर लगाई जा रही है. प्रतिमा लगाने का कार्य भी शुरू करवाया गया. नगरपरिषद द्वारा प्रतिमा लगाने को लेकर समिति विरोध कर रही है कि इस नगरपरिषद के पूरे परिसर में बाबा साहब के अलावा किसी की भी प्रतिमा नहीं लगाने दी जाएगी. जिसको लेकर दस दिनों से परिषद के बाहर धरना देकर विरोध जताया जा रहा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details