राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में थमा चुनावी शोर, भाजपा प्रत्याशी के लिए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और कांग्रेस प्रत्याशी के लिए विधायक मेवाराम ने की चुनावी सभाएं - Barmer Municipal Election News

बाड़मेर में नगर निकाय चुनाव को लेकर चुनावी शोर गुरुवार शाम 5 बजे के बाद थम गया है. वहीं, इससे पहले बाड़मेर में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और पूर्व यूआईटी चेयरपर्सन डॉ. प्रियंका चौधरी ने भाजपा प्रत्याशियों के लिए कई चुनावी सभाएं की. तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वरिष्ठ कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन ने चुनावी सभाएं की.

बाड़मेर नगर निकाय चुनाव न्यूज, Barmer Municipal Election News

By

Published : Nov 14, 2019, 8:41 PM IST

बाड़मेर.जिले में नगर निकाय चुनाव को लेकर चुनावी शोर गुरुवार शाम 5 बजे के बाद थम गया है. वहीं, इससे पहले बाड़मेर में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और पूर्व यूआईटी चेयरपर्सन डॉ. प्रियंका चौधरी ने भाजपा प्रत्याशियों के लिए कई चुनावी सभाएं की. तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वरिष्ठ कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन ने चुनावी सभाएं की.

बाड़मेर में थमा चुनावी शोर

बता दें कि नगर निकाय चुनाव को लेकर चुनावी शोर अब थम गया है. वहीं, अब जुलुस निकालने और चुनावी सभाएं करने पर रोक रहेगी तो अब प्रत्याशी घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बाड़मेर में प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी और आखिरी दिन गली-मोहल्ले में चुनावी रैलियां निकाली गई.

पढ़ें- बाड़मेर के 55 वार्डों में से कांग्रेस के 40 प्रत्यशियों की होगी जीतः विधायक मेवाराम जैन

गौरतलब है कि पिछले 10 सालों से बाड़मेर नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड है. तो वहीं इस बार कांग्रेस हैट्रिक लगाने के प्रयास में है. उधर, भाजपा अपने 10 साल के वनवास को पूरा कर घर वापसी की तैयारी में जुटी है. बता दें कि गुरुवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और पूर्व यूआईटी चेयरपर्सन डॉ. प्रियंका चौधरी सहित अन्य भाजपा नेताओं ने बाड़मेर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में कई चुनावी सभाएं की. उधर, कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक मेवाराम जैन ने मोर्चा संभाला और आखिरी दिन कई भागों में चुनावी सभाएं की. साथ ही चुनावी रैलियों में भी भाग लेकर जनसंपर्क किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details