राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस की मौजूदगी में तोड़ा बुजुर्ग किसान का घर, विधायक की सख्ती पर मामला दर्ज - सोनाराम के मकान को ध्वस्त कर दिया

Farmer house demolished in Barmer, बाड़मेर में बुजुर्ग किसान के घर पर जेसीबी चलाने का मामला सामने आया है. वहीं, इस घटना में बुजुर्ग के घायल होने पर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Farmer house demolished in Barmer
Farmer house demolished in Barmer

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 23, 2023, 5:15 PM IST

पीड़ित बुजुर्ग सोनाराम

बाड़मेर.जिले में निजी कंपनी के कर्मचारियों के जबरदस्ती एक किसान की जेसीबी से ढाणी तोड़ने और मारपीट का मामला सामने आया है. साथ ही घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिला कांस्टेबल सहित पुलिसकर्मी बुजुर्ग और उसकी पत्नी को रोकने का प्रयास कर रहे हैं. दरअसल, जिले के ग्रामीण थाना इलाके के आदर्श चुली ग्राम निवासी सोनाराम की जमीन को एक निजी कंपनी ने कुछ वर्ष पूर्व अवाप्त किया था. जमीन पर कब्जा हटाने को लेकर किसान सोनाराम को कंपनी की ओर से कई बार कहा गया, लेकिन किसान सोनाराम मांग कर रहे हैं कि कंपनी ने जमीन आवप्ति के समय रोजगार देने का वादा किया था, जिसे पूरा नहीं किया गया है. यही वजह है कि बुजुर्ग सोनाराम अपना कब्जा नहीं छोड़ रहे थे.

लिहाजा बीते गुरुवार को कंपनी के कर्मचारी जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे और सोनाराम के मकान को ध्वस्त कर दिया. हालांकि, इस दौरान पुलिसकर्मी बुजुर्ग को रोकते नजर आए. साथ ही पुलिसकर्मियों के रोकने के क्रम में बुजुर्ग घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस :इस पूरे मामले पर ग्रामीण थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया, ''बुजुर्ग ने पत्थर से खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. ऐसे में पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, ताकि उन्हें चोट न आए. वहीं, खींचतान और धक्का मुक्की की बातें कही जा रही हैं, लेकिन उसमें कोई सच्चाई नहीं है.'' उन्होंने आगे बताया, ''बुजुर्ग सोनाराम की रिपोर्ट के आधार पर कंपनी के प्रतिनिधि व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.''

इसे भी पढ़ें -कोटा : 1 लाख के इनामी हिस्ट्रीशीटर का आशियाना जमीं पर, UP और MP की तर्ज पर UIT ने तोड़ा मकान

पीड़ित बुजुर्ग ने कही ये बात :वहीं, अस्पताल में भर्ती पीड़ित बुजुर्ग सोनाराम ने बताया, ''कंपनी की ओर से उन्हें कोई भी सूचना नहीं दी गई थी. अचानक 21 दिसंबर को सुबह करीब 11.30 बजे कंपनी के लोग आए और जेसीबी से उनके घर को ध्वस्त करने लगे. साथ ही इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ रखा था.'' पीड़ित का आरोप है कि कंपनी के नामजद लोगों ने उनके सिर पर लोहे के सरिए से हमला किया, जिससे उनके सिर पर चोट आई और वो बेहोश हो गए. इधर, थाने में मामला दर्ज न होने की सूरत में घटना के दूसरे दिन पीड़ित की पत्नी ने विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी से मुलाकात की. इसके बाद विधायक ने तत्काल फोन कर थानाधिकारी को मामले दर्ज करने को कहा, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के प्रकरण दर्ज किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details