बाड़मेर.जिले में पिछले कुछ समय से लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है. इन दिनों बाड़मेर में एक बुजुर्ग के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में 3 व्यक्ति हाथों में लाठियां और हथियार लिए हुए 90 वर्षीय बुजुर्ग एवं कुछ महिलाओं के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के सनावड़ा गांव में मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें 3 लोग घर में घुसकर एक 90 वर्षीय बुजुर्ग और महिलाओं के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार दो परिवारों के बीच कुछ दिनों से आपसी विवाद चल रहा है. ऐसे में बात बढ़ने पर 3 लोगों ने बुजुर्ग और महिलाओं पर जानलेवा हमला किया.
पढ़ें-उदयपुर: CMHO ने वायरल मैसेज का किया खंडन, कहा- फिलहाल जिले में नहीं किया जा रहा पूर्ण लॉकडाउन
वहीं, इस वायरल वीडियो को लेकर बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि यह वीडियो सदर थाना क्षेत्र के सनावड़ा गांव का है. पिछले कुछ दिनों से दो परिवारों में आपसी विवाद चल रहा था. उन्होंने बताया कि किसी बात को लेकर इतना विवाद इतना बढ़ गया कि पहले महिलाओं के साथ झगड़ा शुरू हुआ और उसके बाद पुरुष भी इस झगड़े में शामिल हो गए.