बाड़मेर.धोरीमना थाना इलाके में 28 दिसंबर को घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने एक बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर दिया था. पीड़ित बुजुर्ग ने मामले की शिकायत स्थानीय थाने में की लेकिन 23 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद पीड़ित ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई.
क्या है पूरा मामला
शशि बेरी निवासी वगताराम 28 दिसंबर 2020 को अपने घर में सो रहा था. अज्ञात लोगों ने घर में घुस गए और उनपर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में पीड़ित बुजुर्ग बुरी तरह से घायल हो गया. हमलावर बुजुर्ग की सोने की बाली भी ले गए. पीड़ित वगताराम ने मामले की शिकायत अगले दिन धोरीमना थाने में दर्ज करवाई. लेकिन घटना के 23 दिन बीत जाने के बाद भी धोरीमना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. पीड़ित ने एसपी आनंद शर्मा को ज्ञापन सौंपकर मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.