राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गांव-ढाणी तक देगा कोरोना बचाव का संदेश, "एक प्रयास, आपकी सरकार" का अभियान: राजस्व मंत्री हरीश चौधरी

कोरोना को मात देने के लिए "एक प्रयास, आपकी सरकार" अभियान का राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बायतु में शुभारंभ किया. यह अभियान आमजन को संक्रमण को प्रति जागरूक करने के लिए शुरू किया गया है.

barmer latest news  rajasthan latest news
कोरोना के प्रति जागरूकता को लेकर "एक प्रयास, आपकी सरकार" अभियान

By

Published : May 22, 2021, 10:15 PM IST

बायतु (बाड़मेर).जिले में पैर पसार चुके कोरोना को मात देने के लिए "एक प्रयास, आपकी सरकार" अभियान का राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शनिवार को बायतु में शुभारंभ किया. यह अभियान तेजी से फैल रहे कोरोना को रोकने और आमजनता में जागरूकता लाने का काम करेगा.

कोरोना के प्रति जागरूकता को लेकर "एक प्रयास, आपकी सरकार" अभियान

दरअसल इस अभियान का शनिवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बायतु मुख्यालय पर स्थित कोविड सेंटर से किया. अलग-अलग वाहनों पर तैयार किए गए कुल 16 रथों को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की मौजूदगी में महिला नर्सिंग स्टाफ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद ये पंचायत समिति क्षेत्र बायतु, गिड़ा व पाटोदी समेत पूरे विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम पंचायत और राजस्व गांव तक जाएंगे.

इसके साथ ही कोरोना महामारी के बारे में उनके लक्षण, प्रकोप और इलाज के बारे में ग्रामीणों में जागरूकता फैलाएंगे. इस मौके पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि यह 16 जागरूकता रथ बायतु क्षेत्र के लोगों को कोरोना जैसी महामारी के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

पढ़ें:मंत्रिपरिषद की बैठक में लॉकडाउन बढ़ाने पर चर्चा, परिवहन मंत्री ने दिए संकेत

गांवों में व्यक्ति बीमार पड़ने पर जानकारी के अभाव में झोला छाप डॉक्टरों के चंगुल में आ जाते हैं और तबियत ज्यादा बिगड़ने पर चिकित्सकों के पास जाकर इलाज शुरू करवाते हैं. तब तक बहुत ही देर हो जाती है. ऐसे में लोगों को इस कोरोना जैसी महामारी के प्रति जागरूक करना अतिआवश्यक है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए पात्र लोगों को भी प्रेरित कर अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने के संबंध में जागरूक किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details