बाड़मेर .प्रदेश के बाड़मेर जिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने एक ठेकेदार के घर पर छापा मारा है. ईडी की टीम सोमवार सुबह ठेकेदार भजनलाल विश्नोई के शहर के महावीर नगर क्षेत्र में स्थित घर पर दबिश दी है. ईडी के अधिकारी भजनलाल के घर पर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं. फिलहाल ठेकेदार भजनलाल के निवास पर ईडी की कार्यवाही जारी है. ईडी की टीम किस मामले को लेकर जांच में जुटी है इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन सुत्रों के अनुसार पेपर लीक से जुड़ा मामला बताया जा रहा है.
प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सोमवार को बाड़मेर जिले में दस्तक देते हुए ठेकेदार भजनलाल विश्नोई के घर पर दबिश दी है. ईडी के अधिकारी शहर के महावीर नगर स्थित ठेकेदार भजनलाल के घर पर दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं. ठेकेदार भजनलाल बिश्नोई का पेपर लीक मामले में भी नाम सामने आया था. आज सुबह से ईडी टीम पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है. हालांकि कार्यवाही के संबंध में कोई ज्यादा अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. फिलहाल भजनलाल बिश्नोई के घर पर ईडी की कार्यवाही जारी है.