बाड़मेर.राजस्थान की रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर में मंगलवार देर रात अचानक ही पलटी मार दी. धूल भरी आंधी ने पूरे जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. जिसकी वजह से बुधवार दोपहर तक आसमान में पूरी तरह से धुंध छा छाई हुई थी. वहीं धूल भरी आंधी की वजह से लोगों को भी सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ेंःराजस्थान : उपचुनाव प्रचार के बीच गहलोत कैबिनेट की बैठक आज, हो सकते हैं कई अहम फैसले
सरहदी जिले बाड़मेर में मंगलवार दिनभर भीषण गर्मी के बाद देर रात बिगड़े मौसम में परिवर्तन हो गया और रात में तेज अंधड़ से चारों तरफ धूल के गुबार छा गए. जिसके बाद बुधवार दोपहर तक आसमान पूरी तरह से धुंध की आगोश में नजर आया.
आसमान में छाए धूल के गुबार से वाहन चालकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा, क्योंकि महज 100 मीटर से आगे धूल के गुबार के चलते कुछ भी देख नहीं पा रहा है. जिसके चलते उनको दिन में भी हेड लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है. आसमान मिट्टी के चलते लोगों को सांस लेने में भी भारी तकलीफ हो रही है.
पढ़ेंःगर्मियों में शटडाउन से नहीं बहेंगे पसीने, सप्ताह में 5 दिन बिजली कटौती पर रहेगी रोक
बता दें कि बीते अप्रैल के साथ ही सरहदी बाड़मेर में गर्मी में अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. पारा 43 डिग्री तक पहुंच गया, लेकिन धूल भरी आंधियां चलने के बाद तापमान में काफी गिरावट आई है पारा करीब 40 डिग्री तक पहुंच गया है. जिससे लोगों को गर्मी से कुछ निजात मिली है.