बाड़मेर. गडरा थाना इलाके के जुम्मा फकीर की बस्ती में फूफा और नाबालिग भतीजी ने पेड़ पर फंदा लगाकर जान दे दी. आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है. दोनों ने अपनी ढाणी से 2 किलोमीटर दूर पेड़ से एक ही फंदे में लटकर जान दी है.
पुलिस अतिरिक्त अधीक्षक नरपत सिंह के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर लिया है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का दौरा किया. जिसके बाद दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में लाया गया है. प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. रिश्ते में दोनों फूफा और भतीजी हैं. फूफा चादाराम पुत्र भारमलराम निवासी बूक्कड बताया जा रहा है. अभी तक परिवार की ओर से किसी भी प्रकार की कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है लेकिन पुलिस ने अपने स्तर पर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.