बाड़मेर.जिला अस्पताल में आधार कार्ड को लेकर मरीज के साथ हुई लापरवाही सामने आई है. जहां पर मरीज के पास आधार कार्ड न होने की वजह से स्ट्रक्चर नहीं मिला. बता दें कि बाड़मेर अस्पताल में एक मरीज को आधार कार्ड नहीं होने की वजह से उसे स्ट्रक्चर नहीं दिया गया. इस वजह से उसके परिजनों ने उसे हाथों में उठाकर गाड़ी में बिठाया. दरअसल, उस मरीज के पांव में चोट आई हुई थी, जिसकी वजह से वह चल नहीं पा रहा था.
मरीज को अस्पताल से गाड़ी में बिठाने के लिए स्ट्रक्चर नहीं मिला. दरअसल उनके पास आधार कार्ड नहीं था, जिस वजह से उन्हें उसके आधार पर स्ट्रक्चर नहीं दिया गया.
मरीज के परिजनों ने बताया कि बाइक स्लिप होने की वजह से मरीज का पैर फैक्चर हो गया था, जिस वजह से वह चल नहीं पा रहा था और अब अस्पताल से घर जा रहे थे.