बालोतरा पुलिस उपाधीक्षक नीरज शर्मा बाड़मेर. लड़कियों व महिलाओं के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी शादी समारोह में ढोल बजाने काम काम करता था. साथ ही उसने कई अन्य लड़कियों व विवाहित महिलाओं को भी शिकार बनाया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि आरोपी लड़कियों से दोस्ती करके उनके अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने का काम करता था और इसके एवज में उनसे पैसे ऐंठता था. ऐसे में पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी को जेल भेज दिया गया तो दूसरे को पुलिस रिमांड पर लिया गया है. साथ ही बताया गया कि इस मामले में कई अन्य युवकों पर भी संदेह है.
शादी समारोह में ढोल बजाता था आरोपी -आरोपी शादी समारोह में ढोल बजाने का काम करता था. इसके चलते महिलाओं और लड़कियों को अपने फोन नम्बर देता और उनसे नम्बर लेता था. जिसके बाद दोस्ती का झांसा देकर उन्हें अपना शिकार बनाता था. पिछले दो-तीन माह से वायरल हो रहे अश्लील फोटो और वीडियो की शिकायत पर मामला पुलिस के सामने पहुंचा. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने 6 गांवों में कई लड़कियों व महिलाओं को अपना शिकार बनाया है, लेकिन पीड़ित परिवार अपनी इज्जत के डर की वजह से सामने नहीं आ रहे हैं. समदड़ी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस संबंध में एक पीड़ित पिता ने थाने में रिपोर्ट दी. पुलिस इस संबंध में आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. इसके अलावा पीड़िता का बयान भी दर्ज कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें - दरिंदगी की शिकार नाबालिगों ने रजिस्ट्रार को सुनाया अपना दर्द, आरोपी प्राचार्य को किया बर्खास्त
बालोतरा उपाधीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि समदड़ी थाना इलाके में कई महिलाओं के वीडियो वायरल होने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिस के संबंध में समदड़ी थानाधिकारी ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की गई है. जिसके बाद एक पीड़िता की ओर से रिपोर्ट दी. पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी युवक शादी समारोह में ढोल बजाने का काम करता है.
एसपी दिंगत आनंद के अनुसार 6 जून को पीड़िता ने मुकेश कुमार पुत्र पारसमल के खिलाफ रिपोर्ट दी थी. आरोपी ने महिला का अश्लील वीडियो बनाया और वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल किया गया है. एक से ज्यादा बार उसका रेप भी किया गया है. एसपी ने बताया कि एफआईआर में है कि इस तरीके की और भी पीड़िता है. उन्होने भय से कोई मुकदमा दर्ज नहीं करवाया है. इससे परेशान होकर सुसाइड करने की बात भी लिखी गई है. उन्होंने ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या आरोपी के खिलाफ जुर्म प्रमाणित होने से उसको गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस रिमांड पर आरोपी से गहनता से पूछताछ कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये है पूरा मामला -दरअसल, पीड़िता ने 6 जून को पुलिस थाना समदड़ी में रिपोर्ट दी थी कि बीते 2 माह से गांवो में अश्लील वीडियो सामने आ रहे है. इसके पीछे पीड़िता के गांव के मुकेश कुमार पुत्र पारसमल दमामी है. बीते एक साल भर से अपने मोबाइल में हमारे गांव की कई लड़कियों और औरतों के अश्लील वीडियो बनाकर पेड ड्राइवर में डालकर सेव करता रहा. पेन ड्राइव किसी अन्य युवकों के हाथ लगने से फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. इसमें गांव के कई लोगों ने देखे तो लोगों के होश उड़ गए.
कोल्डड्रिक्स पिलाकर किया दुष्कर्म और फिर बनाया अश्लील वीडियो -इसमें से एक पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि जब आरोपी उसके घर पर आया तब वो अकेली थी और काम कर रही थी तभी उसने कोल्ड्रड्रिक्स में नशे की गोलियां मिलाकर उसे पिला दी और इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. साथ ही बेहोशी में ही उसने उसकी अश्लील तस्वीरें व वीडिया बना लिए. उसके बाद से ही वो लगातार वीडियो शेयर करने की धमकी देकर उससे पैसे लेता रहा. फिलहाल तक आरोपी ने उससे करीब 20-25 हजार रुपए लिए थे.
मां-बेटी की सदमें से मौत ! - पुलिस थाना समदड़ी में दर्ज एफआईआर में बताया गया है कि उसी गांव की एक लड़की का अश्लील फोटो और वीडियो सामने आने के बाद सदमें में उसकी मौत हो गई. उसके कुछ दिन बाद जब बेटी की मां ने अश्लील फोटो वीडियो देखे तो उसकी भी सदमें से मौत हो गई. रिपोर्ट में ऐसे और हादसे होने की उम्मीद जताई गई है. आरोपी ने आधा दर्जन गांव की ऐसी कई युवतियों व महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाकर शेयर किए हैं. उक्त मामले में एक पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया है. जबकि अन्य पीड़ित इज्जत के डर से सामने नहीं आ रही हैं. हालांकि, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य आरोपी और वीडियो व फोटो वायरल करने वाले आरोपी सहित दो को गिरफ्तार में किया.