बाड़मेर.जिले के धोरीमना थाना पुलिस ने फरार चल रहे तस्कर को गिरफ्तार (Drug Smuggler Arrested In Barmer) किया है. तस्कर के पास से पुलिस ने दो अवैध पिस्टल, 1 लाख रुपए नकद बरामद किया है. आरोपी के पास से नशे की सामग्री और सोने के आभूषण भी मिले हैं.
पुलिस ने बताया कि आरोपी क्षेत्र में पिछले लंबे समय से स्मैक और एमडी की सप्लाई करता था. मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि तस्कर रामाराम विश्नोई गाड़ी से धोरीमन्ना की तरफ आ रहा है. जिसके बाद थानाधिकारी नाथूसिंह के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी का पीछा किया तो आरोपी गाड़ी को भगाते हुए नया बाजार में घुस गया. यहां पुलिस के वाहन को टक्कर मारकर भागने की कोशिश की. लेकिन सफल नहीं हुआ. पुलिस ने आरोपी को घेर कर गिरफ्तार कर लिया.