बाड़मेर. उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल जोधपुर के प्रबंधक गीतिका पांड्या शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर पहुंची है. इस दौरान उन्होंने बाड़मेर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को रेलवे स्टेशन पर ग्रीन प्लांट लगाने के निर्देश दिए. बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई की व्यवस्था की सराहना की और इसके बाद डीआरएम गीतिका पांड्या मुनाबाव रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हो गई. पहली बार बाड़मेर पहुंचने पर जोधपुर रेल मंडल के प्रबंधक गीतिका पांड्या का बाड़मेर रेलवे अधिकारियों ने स्वागत किया.
वहीं प्रबंधक गीतिका पांड्या को कई संगठनों ने बाड़मेर से मुंबई ट्रेन चलाने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है. बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर मीडिया से रूबरू होते हुए डीआरएम गीतिका पांड्या ने बताया कि एक दिवसीय यात्रा के तहत बाड़मेर पहुंची हैं और यहां रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया है. साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर है और थोड़ी बहुत कुछ कमियां नजर आई उसको लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने बाड़मेर से मुंबई ट्रेन चलाने के लिए भी मांग की है. उनकी मांगों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा.