बाड़मेर. शहर में गुरुवार देर रात एक पागल श्वान (कुत्ते) ने दहशत (Dog Terror in Barmer) मचा दिया. दरअसल, शहर के कल्याणपुरा इलाके में एक आवारा श्वान (कुत्ते) ने लोगों को काटना शुरू कर दिया. जिसके बाद इलाके में भय का माहौल व्यप्त हो गया. इसके बाद मोहल्ले के लोग श्वान को भगाते रहे और परिजनों को बचाने का प्रयास करते नजर आए.
40 लोगों को पागल श्वान ने काट: इस दौरान शहर भर के कई इलाकों में करीब 40 लोगों को पागल श्वान ने काट लिया. एक के बाद एक जिला अस्पताल में पागल श्वान के शिकार हुए लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. हालात ये हो गया है कि आपातकालीन वार्ड में लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं, अस्पताल पहुंचे घायल लोगों का इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
नगर परिषद की टीम रातभर श्वान (कुत्ते) को खोजा: वहीं, सूचना मिलने पर नगर परिषद की टीम ने शहर भर में पागल श्वान (कुत्ते) की तलाश शुरू कर दी. आखिरकार पागल श्वान (कुत्ता) कल्याणपूरा से कई इलाकों से होते हुए अस्पताल के मेल सर्जिकल वार्ड तक पहुंच गया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया. इस बीच घायल श्वान (कुत्ता) मर गया.