बाड़मेर. जिले में दिव्यांग संघ के संरक्षक और परिवहन विभाग के दिव्यांग कार्मिक को एसीबी के कार्मिक की ओर से धमकी देने के मामले में जिले के दिव्यांगजनों ने कलेक्टर में को ज्ञापन सौंपा. एसीबी के नामजद कार्मिक की ओर से विकलांग शिक्षा और कल्याण संस्थान के संरक्षक और जिला परिवहन विभाग कार्यालय में सहायक लेखा अधिकारी के पद पर कार्यरत दिव्यांग नरसिंगाराम जीनगर को ऑफिस में धमकी देने के मामले को लेकर दिव्यांगजनों ने बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा को ज्ञापन सौंपकर एसीबी के नामजद कार्मिक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
धमकी देने के मामले में दिव्यांगजनो ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन वहीं विकलांग शिक्षा और कल्याण संस्थान के संरक्षक और जिला परिवहन विभाग कार्यालय में सहायक लेखा अधिकारी के पद पर कार्यरत नरसिंगाराम जीनगर ने बताया कि एसीबी में कार्यरत एक नामजद व्यक्ति ने 5 अक्टूबर को मेरे ऑफिस में आकर मुझे धमकी दी थी, इसके बाद इस मामले को लेकर मैंने न्यायालय आयुक्त विशेष योग्यजन को पत्र लिखा था.
वहीं अब न्यायालय आयुक्तालय विशेष योग्यजन ने संज्ञान लेते हुए बाड़मेर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए है कि मुझे और मेरे परिवार को सुरक्षा दी जाए और एसीबी के नामजद कार्मिक के खिलाफ कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विकलांग शिक्षा और कल्याण संस्थान के संरक्षक लगातार दिव्यांगों की बात को उठाता रहता हूं. ऐसे में मेरे को धमकी देने के मामले में पूरे जिले की दिव्यांगजनों में आक्रोश है, जिसके चलते उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें:गरमाती सियासत के बीच सांसद किरोड़ी का बयान, 'किसी के बिना पार्टी शून्य नहीं होती, लेकिन वसुंधरा जनाधार वाली नेता'
जाने पूरा मामला
विकलांग शिक्षा और कल्याण संस्थान के संरक्षक दिव्यांग नरसिंगाराम जीनगर ने बताया कि 5 अक्टूबर को मैं अपने ऑफिस जिला परिवहन कार्यालय बाड़मेर में अपना सहायक लेखा अधिकारी ग्रेड प्रथम का कार्य कर रहा था. वहीं इस दिन दोपहर को दो व्यक्ति आय जिसमें से एक ने बोला कि नरसिंगाराम तुम हो" मैंने हां बोलो तब उन्होंने मुझे कहा कि तुमने किसी की शिकायत की है, जो जब कि मैंने कोई शिकायत नहीं की इस मामले को लेकर उसने मुझे धमकी दी, ऐसे में मुझे और मेरे परिवार को खतरा महसूस हुआ.
वहीं इस बात को लेकर मैंने न्यायालय आयुक्त विशेष योग्यजन को और एसीबी मुख्यालय को पत्र लिखकर कार्रवाई करवाने की मांग की थी. जिस पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए बाड़मेर जिला कलेक्टर और एसपी को उक्त मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. वहीं मेरे साथ हुए घटनाक्रम को लेकर जिले के दिव्यांगों में आक्रोश व्याप्त है, इसी को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.