बालोतरा (बाड़मेर).राजस्थान न्यायिक सेवा (आरजेएस) भर्ती परीक्षा-2018 का परिणाम आने पर जिले में खुशी की लहर दौड़ उठी. दरअसल, इस परिक्षा में शहर की दो प्रतिभाओं का चयन हुआ है. जो कि दिव्या गोदारा पुत्री दौलतराम गोदारा और प्रमोद पुत्र गोरधन पंवार हैं.
बता दें कि दिव्या की सामान्य श्रेणी में 17वीं रैंक आई है, जबकि ओबीसी वर्ग में उसने प्रथम रैंक प्राप्त की है. इसी तरह प्रमोद पंवार ने 166वीं रैंक प्राप्त की है. दो प्रतिभाओं का चयन होने पर गणमान्य नागरिकों ने खुशी व्यक्त की और घर जाकर बधाइयां दीं. इस अवसर पर राउमावि में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जहां विद्यालय परिवार ने साफा और माल्यार्पण कर बहुमान किया.
वहीं दिव्या गोदारा ने बताया कि उन्होंने 10वीं और 12वीं जिले के शांति निकेतन स्कूल से किया है. उन्होंने 10वीं में 86.05 और 12वीं में 86.51 प्रतिशत प्राप्त किए. इसके बाद राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में अध्ययन किया. जहां उन्हें गोल्ड मेडल भी मिला. दिव्या ने बताया कि 2017 में आरजेएस परीक्षा दी थी, लेकिन मेन एग्जाम पास नहीं कर पाईं थीं. जिसके बाद 2018-19 में पुन: प्रयास किया और इसमें 17वीं रैंक के साथ चयन मिला.