राजस्थान

rajasthan

By

Published : Sep 29, 2019, 8:53 PM IST

ETV Bharat / state

कार रेसिंग घटना की जांच को लेकर संभागीय आयुक्त पहुंचे समदड़ी, गवाहों के लिए बयान

बाड़मेर जिले के समदड़ी थाना क्षेत्र में 21 सितम्बर को कार रेसिंग के दौरान हुई दुर्घटना मामले को मुख्यमंत्री गहलोत ने गंभीरता से लिया था. गहलोत ने संभागीय आयुक्त को घटना की विस्तृत जांच कर 7 दिनों में गृह विभाग को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे. वहीं, समदड़ी तहसील परिसर में रविवार को आयुक्त ने घटना से संबंधित गवाहों के बयान लिए.

कार रेसिंग जांच न्यूज, Car Racing Investigation News

समदड़ी (बाड़मेर). बाड़मेर जिले के समदड़ी थाना क्षेत्र में 21 सितम्बर को कार रेसिंग के दौरान हुई दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, इस मौत के मामले को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गंभीरता से लेते हुए संभागीय आयुक्त को इस घटना की विस्तृत जांच कर 7 दिनों में गृह विभाग को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे.

कार रेसिंग घटना में गवाहों के लिए बयान

बता दें कि मामले को लेकर रविवार को जोधपुर संभागीय आयुक्त बीएल कोठारी समदड़ी पहुंचे. वहीं, समदड़ी तहसील परिसर में रविवार को आयुक्त की ओर से घटना से संबंधित गवाहों के बयान लिए गए. संभागीय आयुक्त ने पीड़ित परिवार के लोगों से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली. साथ ही तत्कालीन समदड़ी थानाधिकारी बूटाराम बिश्नोई से रेसिंग के दौरान व्यवस्थाओं को लेकर पूछताछ कर बयान लिए. वहीं, घटना के दौरान मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों से भी जानकारी ली, जिसको लेकर सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, पूर्व विधायक कानसिंह कोटड़ी, समदड़ी उपप्रधान लक्ष्मणसिंह कोटडी, पूर्व एसटी-एसी आयोग के मंत्री व पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल, प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत सहित कई जनप्रतिनिधि से घटना के बारे में जानकारी ली.

पढ़ें- खींवसर उप चुनाव : भाजपा व आरएलपी में से एक ही पार्टी से होगा उम्मीदवार, जल्द होगा फैसला : सतीश पूनिया

वहीं, आयुक्त ने घटना को लेकर सिवाना एसडीएम प्रमोद कुमार सीरवी, समदड़ी तहसीलदार राकेश कुमार जैन से रिपोर्ट ली. इस मौके पर एडीएम राकेश शर्मा, एडिशनल एसपी बालोतरा रतनलाल भार्गव, बालोतरा सीओ सुभाषचंद्र खोजा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. वहीं, आयुक्त ने मीडिया कर्मियों से भी घटना के बारे में जानकारी ली.

जानकारी के अनुसार जोधपुर संभागीय आयुक्त बी एल कोठारी की ओर से घटना से जुड़ी जानकारी लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार करके 7 दिन में गृह विभाग को सौंपेंगे. बता दें कि कार रेसिंग के दौरान रैली के आयोजन के लिए सुरक्षा की कोई व्यवस्था नही की गई थी, जिसको गंभीरता से लेते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तत्कालीन जिला कलेक्टर बाड़मेर हिमांशु गुप्ता और पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा को एपीओ कर दिया था. साथ ही एडिशनल एसपी बाड़मेर की ओर से समदड़ी थानाधिकारी बूटाराम बिश्नोई को भी एपीओ किया गया था.

पढे़ं- लापरवाहीः सरकारी अस्पताल में डेंगू पीड़ित मरीज को चिकित्साकर्मी ने लगा दिया हार्ट अटैक का इंजेक्शन

वहीं, बालोतरा क्षेत्र के जसोल मे कथा वाचन के दौरान हुए हादसे की जांच मे संभागीय आयुक्त ने अपनी जांच रिपोर्ट में लापरवाही बरतना बताया था, जिसको लेकर 3 महीने बाद पुलिस ने लापरवाही बरतने को लेकर टेंट और जेनरेटर मालिक को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details