राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

संभागीय आयुक्त का बाड़मेर दौरा, अधिकारियों को दिए निर्देश - बाड़मेर में योजनाओं की समीक्षा बैठक

संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर पहुंचे. इस दौरान संभागीय आयुक्त ने योजनाओं की समीक्षा की. साथ ही गर्मियों में पानी बिजली की नियमित आपूर्ति की हिदायत भी दी.

संभागीय आयुक्त का बाड़मेर दौरा, barmer latest news
संभागीय आयुक्त का बाड़मेर दौरा

By

Published : Mar 24, 2021, 8:40 AM IST

बाड़मेर. संभागीय आयुक्त एवं जिले के प्रभारी सचिव डॉ. राजेश शर्मा मंगलवार को बाड़मेर के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान संभागीय आयुक्त एवं जिले के प्रभारी सचिव डॉ. राजेश शर्मा ने जिले में गर्मियों के मौसम के दौरान पर्याप्त एवं नियमित रूप से पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करवाने के लिए समर कटीजेंसी प्लान की क्रियान्वित कराने को कहा. इसके साथ ही उन्होंने सभी कार्य नियमित समय में पूर्ण कराने के निर्देश दिए.

संभागीय आयुक्त का बाड़मेर दौरा

जिले में जन सेवाओं की अदायगी एवं फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा करते हुए संभागीय आयुक्त ने आगामी गर्मी की सीजन एवं नहरबंदी के मध्य नजर पीएचईडी विभाग को युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि समर कंटीजेन्सी के अंतर्गत प्रस्तावित 50 लाख के कार्य निर्धारित समय सीमा में हर हाल में पूर्ण किए जाए, ताकि इनका वास्तविक रुप से लाभ लिया जा सके.

पढ़ेंः बाड़मेर में युवक को बेरहमी से लोहे की रॉड से पिटाई कर पिलाया यूरीन, VIDEO वायरल

उन्होंने गर्मियों में पेयजल परिवहन की पुख्ता मॉनिटरिंग जीपीएस के जरिए करने को कहा उन्होंने अवैध कनेक्शन हटाने का कार्य मिशन मोड पर करने के साथ ही अधूरे प्रोजेक्ट के कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा. उन्होंने डिस्कॉम को पेयजल स्रोतों पर नियमित रूप से बिजली आपूर्ति करने तथा नए विकसित स्रोतों पर त्वरित गति से विद्युत कनेक्शन मुहैया करवाने के निर्देश दिए.

इस मौके पर डॉ. शर्मा ने कोरोना के टीकाकरण की भी समीक्षा की तथा 31 मार्च तक बुजुर्गों एवं रोगियों के शत-प्रतिशत टीकाकरण के निर्देश दिए. बैठक में जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति तथा बजट घोषणाओं की पालना से अवगत करवाया. बैठक में उपवन संरक्षक संजय प्रकाश भादू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह भाटी समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details