बाड़मेर. पहली बार बाड़मेर दौरे पर पहुंचे जोधपुर संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा के साथ कई टीमें भी पहुंची. जिन्होंने अलग-अलग जगहों पर निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट संभागीय आयुक्त को सौंपी. जिसके बाद संभागीय आयुक्त ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए एक के बाद एक जिले के 6 अधिकारियों चार्ज शीट थमा दी. जिससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया.
डॉ. सुमित शर्मा ने कहा कि ये किस तरीके का कामकाज है जिसे पीड़ितों को धक्के पर धक्के खिलाए जा रहे हैं और कोई सुनने को तैयार नहीं है. डॉ. सुमित शर्मा ने अधिकारियों को दो टूक में कहा कि आप लोगों को जंग लग चुका है. आप फोकट की तनख्वा उठा रहे हैं ना तो कोई फील्ड में जाकर काम कर रहा है, आप के नीचे के अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरीके से लापरवाही करते हैं, लेकिन उन पर आपकी कार्रवाई के बजाय उन्हें शह दे रहे हैं. आप सभी अपनी ड्यूटी के प्रति जागरूक हो जाओ अन्यथा आपके खिलाफ आने वाले दिनों में कार्रवाई की जाएगी.