राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : संभागीय आयुक्त ने की कोरोना स्थिति की समीक्षा

बाड़मेर जिला कलक्टर ने कोविड प्रबंधन की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि जिले में हालत में लगातार सुधार हो रहा है. तीसरी लहर से निपटने को पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. बच्चों के लिए डेडिकेटेड कोविड वार्ड बनाया गया है.

Corona status review in Barmer
बाड़मेर जिला कलक्टर ने कोविड प्रबंधन

By

Published : May 25, 2021, 9:34 PM IST

बाड़मेर. संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा ने मंगलवार को वीसी के जरिए बैठक लेकर कोविड संक्रमण रोकथाम के लिए कि गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की. इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में कोविड प्रबंधों के बारे जानकारी दी. इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है. प्रतिदिन एक्टिव रोगियों की संख्या में कमी हो रही हैं. रोज 30-40 बेड खाली हो रहे हैं.

उन्होंने बताया कि जिले में सेम्पलिंग भी ज्यादा की जा रही हैं. रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू होने के बाद प्रतिदिन तीन चार हजार सैम्पल लिए जा रहे हैं. इसके बावजूद पॉजीटिविटी रेट कम हो रही है.

जिला कलक्टर ने बताया कि तीसरी संभावित लहर से बचाव को जिले में बच्चों के लिए डेडिकेटेड वार्ड बनाए जा रहे हैं. जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध चिकित्सालय में एक कोविड डेडिकेटेड वार्ड बनाया गया है. इसमें 24 आक्सीजन सपोर्टेड बेड एवं 9 आईसीयू बेड उपलब्ध हैं.

पढ़ें-Special: कोरोना की दूसरी लहर ने बिगाड़ा टूर एंड ट्रेवल्स उद्योग का गणित

उन्होंने बताया कि जिले में तीसरा डोर-टू-डोर सर्वे पूरा हो चुका है एवं इसमें ब्लैक फंगस की भी स्क्रीनिंग की जा रहीं है. इस दौरान जिला कलक्टर ने जिले में संक्रमण की स्थिति, सक्रिय केस, डोर-टू-डोर सर्वे, मेडिकल किट वितरण, वैक्सीनेशन इत्यादि की जानकारी दी.

उन्होने कहा कि डोर-टू-डोर सर्वे द्वारा चिन्हित सभी आईएलआई लक्षण वाले लोगों का चयन किया गया है. सभी को मेडिकल किट का वितरण किया जाकर सभी को होम आईसोलेट किया गया है. ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके.

उन्होनें कहा कि जिले में राज्य सरकार की ओर से जारी गाईडलाईन की कड़ाई से पालना करवाई जा रही है. बेवजह घूमने वाले लोगों को संस्थागत क्वारेंटाईन करने की कार्यवाही निरंतर जारी है. उन्होनें बताया कि जिले में शादी समारोह के आयोजन पर ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों को निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details