बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में पानी को लेकर पिछले कई दिनों से हाहाकार मचा हुआ है. रेगिस्तान के बॉर्डर इलाकों में पानी को लेकर लोग बार-बार सरकारी अफसरों से गुहार लगा रहे हैं. शहर में भी पानी को लेकर हालात बिगड़ने लगे हैं. आलम यह है कि मंगलवार को कई महिलाओं ने जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे बैठ कर पानी को लेकर धरना दे दिया. उन्होंने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी वार्ड संख्या 38 में पानी की सप्लाई को शुरू करने के लिए मांग की.
बाड़मेर शहर में पानी को लेकर मचा हाहाकार, शिकायत लेकर महिलाएं पहुंची कलेक्टर के पास - rajasthan
राजस्थान के बाड़मेर जिले में पानी को लेकर पिछले कई दिनों से हाहाकार मचा हुआ है. जिसे लेकर कई महिलाओं ने जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे धरना दे दिया. उन्होंने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी वार्ड संख्या 38 में पानी की सप्लाई को शुरू करने के लिए मांग की.
महिलाओं का कहना है कि पिछले 1 महीने से 10 दिन के अंदर एक बार पानी आता है. वह भी महज आधा घंटा पानी आ रहा है. ऐसे में पानी को लेकर बहुत किल्लत है, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है. इसीलिए आज अपनी बात रखने के लिए हम कलेक्टर से मिलने के लिए आए हैं. शहर के अधिकतर हिस्सों में 7 से 10 दिनों में पानी आ रहा है. पानी के टैंकर के लिए 2 दिन पहले नंबर लगाना पड़ता है उसमें भी लगातार फोन नहीं किया तो टैंकर पहुंचने की भी कोई गारंटी नहीं है.
वहीं शहर के कच्ची बस्तियों में पानी के हालात बद सेल बदतर है. लोगों का कहना है कि सरकार ने कहा था की पानी के टैंकर से सप्लाई की जाएगी. लेकिन अभी तक तीन-चार दिनों में एक बार टैंकर आता है. वहीं पानी को लेकर जिला प्रशासन बार-बार बैठक कर कर रहा है, लेकिन उसका नतीजा जमीनी स्तर पर देखने को नहीं मिल रहा है. बता दें कि बाड़मेर शहर में 40 वार्ड हैं. जलदाय विभाग का कहना है कि हर तीन चार दिन में पानी की सप्लाई हो रही है. लेकिन अभी पानी की किल्लत होने के कारण सप्लाई में कुछ दिक्कत आ रही है. आने वाले दिनों में पानी की सप्लाई को सुचारू रूप से सप्लाई कर दिया जाएगा.