राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन, कलेक्टर ने परिवेदना सुनकर समाधान करने के दिए निर्देश - राजस्थान की खबर

बाड़मेर में गुरुवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन किया गया. इस जन सुनवाई में जिला कलेक्टर अंशदीप ने आमजन की परिवेदना सुनी और कई ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया. साथ ही अन्य मामलों में विभागीय अधिकारियों को जांच और आवश्यक कार्रवाई करते हुए निर्धारित समय पर अक्षत निस्तारण कर परिवारों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए.

District level public hearing organized, जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन
जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन

By

Published : Feb 13, 2020, 9:26 PM IST

बाड़मेर.जिला मुख्यालय पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में गुरुवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर अंशदीप ने आमजन की परिवेदना सुनी. इस दौरान कलेक्टर ने कई ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया. वहीं अन्य मामलों में विभागीय अधिकारियों को जांच और आवश्यक कार्रवाई करते हुए निर्धारित समय पर अक्षत निस्तारण कर परिवारों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए.

जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन

जन सुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर अंशदीप ने ग्रामीण क्षेत्रों से आई परिवेदन से जुड़े मामलों में संबंधित अधिकारियों को वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इस दौरान जिले के विभिन्न स्थानों से आए लोगों ने विभिन्न समस्याओं से जुड़ी 100 परिवेदना प्रस्तुत की.

पढ़ें-बाड़मेर में करीब 30 लाख की अवैध शराब से भरे कंटेनर के साथ चालक गिरफ्तार

इसमें से कुछ समस्याओं का मौके पर समाधान कर आमजन को राहत पहुंचा. जबकि अन्य मामलों को निर्धारित समय सीमा में आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया. जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर अंशदीप ने 100 छोगाणियों की ढाणी बाटाडू के नेखमबंदी के पमामले में तहसीलदार बायतु को गुरुवार को ही रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए.

ग्राम पंचायत धारासर में बकाया विद्युत कनेक्शन की सूची तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. नगर परिषद आयुक्त बालोतरा को वर्धमान स्कूल के पास खसरा नंबर 656 और रुणिचा मंदिर के पास रास्ते पर अतिक्रमण की जांच रिपोर्ट कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.

पढ़ेंःगहलोत सरकार स्कूलों के विकास के लिए पैसा भी नहीं देती और केंद्र के कम अपोजिट ग्रांट का पैसा भी दबाकर बैठी है : देवनानी

इसी प्रकार आमजन की ओर से गैर मुमकिन और सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने, विकलांगता प्रमाण पत्र दिलवाने, भूमि आवंटन करवाने, रहवासी मकान से विद्युत तार हटवाने, क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करवाने, पेयजल संकट विद्युत कनेक्शन करवाने, पेंशन शुरू करवाने समेत विभिन्न प्रकार की परिवेदना प्रस्तुत की गई. जिस पर जिला कलेक्टर अंशदीप ने मौके पर ही उपस्थित वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता से परिजनों का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details