ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः जिला स्तरीय पावर लिफ्टिंक प्रतियोगिता का आयोजन, करण जांगिड़ बने 'स्ट्रांग मैन ऑफ द चैंपियन' - मुख्य अतिथि आजाद सिंह राठौड़

बाड़मेर जिम में मंगलवार को जिला स्तरीय पावर लिफ्टिंक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन बाड़मेर की युवा कांग्रेस नेता आजाद सिंह राठौड़ ने फीता काटकर किया. इस प्रतियोगिता में युवाओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया. जिला स्तरीय पावर लिफ्टिंक प्रतियोगिता के तहत अलग-अलग वेट कैटेगरी आयोजित की गई. जिसमें विजेता रहने वालों को पुरस्कृत किया गया.

जिला स्तरीय पावर लिफ्टिंक प्रतियोगिता, District level power lifting competition
बाड़मेर में पावर लिफ्टिंक प्रतियो
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 7:03 PM IST

बाड़मेर. शहर के जिम में मंगलवार को स्व जरीफ खान की स्मृति को लेकर जिला स्तरीय पावर लिफ्टिंक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजकों की ओर से कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि आजाद सिंह राठौड़ का माला पहनाकर स्वागत किया गया. जिसके बाद युवा नेता आजाद सिंह ने फीता काटकर इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.

जिलेभर से आए युवाओं ने बड़े उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया. जिला स्तरीय पावर लिफ्टिंक प्रतियोगिता के तहत अलग-अलग वेट कैटेगरी आयोजित की गई. इस दौरान आजाद सिंह राठौड़ ने प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की. आयोजन कर्ता इमरान खान ने बताया कि मेरे भाई स्व जरीफ खान की स्मृति में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. मेरे भाई इस जिम में ट्रेनर है और वह युवाओं को जिम की ट्रेनिंग देते थे. उनकी याद को ताजा करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.

उन्होंने बताया कि अप टू 50 किलोग्राम वेट कैटेगरी में प्रथम करण, द्वितीय पुखराज और तृतीय यश सोनी है. अप टू 66 किलोग्राम वेट कैटेगरी में प्रथम संजय गोयल, द्वितीय अभिषेक भवानी और तृतीय देवी सिंह रहे. अप टू 74 किलोग्राम वेट कैटेगरी में प्रथम किशोर खत्री, द्वितीय निखिल टाक और तृतीय प्रणव दवे रहे. अप टू 85 किलोग्राम वेट कैटेगरी में प्रथम विकी पवार, द्वितीय राजीव भवानी रही.

पढ़ेंःबीजेपी नेता और पुलिस के बीच गहमागहमी, देवनानी ने कांग्रेस पर चुनाव प्रभावित करने का लगाया आरोप

इसी तरह अप टू 83 किलोग्राम वेट कैटेगरी में प्रथम आयुष सिंह, द्वितीय सौरभ दवे रहे. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में करण जांगिड़ द्वारा 457.5 किलो भार उठाकर स्ट्रांग मैन ऑफ द चैंपियन का खिताब हासिल किया. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में सुरेंद्र वाघमार रतन भवानी द्वारा निर्णायक की भूमिका में रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details