राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: जिला प्रभारी सचिव वीणा प्रधान ने स्मृति उद्यान का किया अवलोकन

बाड़मेर. जिला प्रभारी सचिव वीणा प्रधान गुरुवार को गेहूं रोड स्थित स्मृति उद्यान पहुंची. यहां उन्होंने बीते 2 साल से निर्माणाधीन स्मृति उद्यान में बने दर्शनीय स्थलों और ग्रीन बैल्ट का अवलोकन किया.

Veena Pradhan visited Smriti Udyan, स्मृति उद्यान का अवलोकन

By

Published : Aug 22, 2019, 10:00 PM IST

बाड़मेर. जिला प्रभारी सचिव वीणा प्रधान गुरुवार को गेहूं रोड स्थित स्मृति उद्यान पहुंची. यहां उन्होंने बीते 2 साल से निर्माणाधीन स्मृति उद्यान में बने दर्शनीय स्थलों और ग्रीन बैल्ट का अवलोकन किया. उपवन सरंक्षक विक्रम प्रधान केसरी ने प्रभारी सचिव को कैक्टस पार्क, व्यू पॉइंट, गूगल पार्क, डेजर्ट स्पॉट, रेस्ट पॉइंट, एनीकेट और कृत्रिम तालाबो के बारे में जानकारी दी.

बाड़मेर: जिला प्रभारी सचिव वीणा प्रधान ने स्मृति उद्यान का किया अवलोकन

बाड़मेर हिली में बने स्मृति उद्यान के झोपों में पहुंच कर प्रभारी सचिव बेहद खुश नजर आई. यहाँ उन्होंने वन विभाग की पूरी टीम को बधाई देते हुए उनके काम की जमकर सराहना की.

ये भी पढें: विधानसभा-लोकसभा के बाद अब महापौर चुनाव में भी वंशवाद का साया, कोई रिश्तेदार के लिए तो कोई बेटे के लिए मांग रहा टिकट

वहीं बाड़मेर के लोगों को इस विरासत को सहेजकर रखने की अपील की. प्रभारी सचिव ने जहां स्मृति उद्यान में खुद के आगमन की स्मृति में पौधरोपण किया. वहीं उन्होंने उद्यान की विजिटर्स बुक में भी वन विभाग की तारीफ की. प्रभारी सचिव के निरक्षण के दौरान सहायक वन सरंक्षक उदाराम सियोल, रेंजर चैनाराम चौधरी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details