बाड़मेर. जिले के सबसे बड़े राजकीय अस्पताल के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ दूसरी बार मरीजों के विश्वास पर खरा उतरे हैं. ऐसे में राजकीय जिला अस्पताल को प्रदेश में एक बार फिर प्रथम रैंक मिली है. मेरा अस्पताल प्रोजेक्ट के तहत केंद्र सरकार की ओर से यहां इलाज करा रहे मरीजों से सुविधाओं के आधार पर फीडबैक लेकर तैयार की गई रैंकिंग में राज्य के अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बाड़मेर जिला अस्पताल पहले स्थान पर रहा. बाड़मेर केराजकीय अस्पताल ने 28 जिला अस्पतालों को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है.
पढ़ें:सितंबर में 6 फ्लाइट से जयपुर पहुंचेंगे प्रवासी, शुक्रवार को भी आए 175 राजस्थानी
बाड़मेर के राजकीय जिला अस्पताल में आने वाले क्षेत्र के सभी मरीजों ने अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अपनी संतुष्टि जाहिर की है. जिला अस्पताल के विस्तार में अब मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर भी अस्पताल में सेवाएं दे रहे हैं. साथ ही बेहतर साफ-सफाई और डॉक्टर-स्टाफ की सेवाओं के मद्देनजर भी मरीजों ने अपने अस्पताल की सेवाओं पर संतुष्टि जताई है. जिला अस्पताल को प्रदेश में पहली रैंकिंग मिलने पर चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ में खुशी का माहौल है.