बाड़मेर. Covid-19 के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है, इस बीच बाड़मेर जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक जिला कलेक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में कलेक्टर कान्फ्रेंस हॉल में आयोजित हुई. बैठक में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने जिले में चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं और कोरोना की रिपोर्ट पेश की.
इस दौरान जिला कलेक्टर ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी लेते हुए कहा कि प्रतिदिन लिए जाने वाले सैंपलिंग की संख्या बढ़ाए और केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के बारे में आमजन को जागरूक करने के प्रयास किए जाएं. उन्होंने कोविड-19 को लेकर चर्चा करते हुए चिकित्सा अधिकारी एवं कार्मिकों को अपने मुख्यालय पर रहने के लिए कहा. यदि वे किसी कारण से मुख्यालय छोड़ते हैं तो उसका ब्यौरा एक रजिस्टर में नोट करने के निर्देश दिए.