राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पहली बार 5 मतदान केंद्रों की ईवीएम और वीवीपैट की पर्ची का होगा मिलान...पारदर्शिता के लिए यह है तैयारी - राजस्थान

पूरे देश में इस समय ईवीएम को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. विपक्ष की ओर से बार-बार चुनाव आयोग में इस बात की अर्जी दी गई है कि वीवीपैट मिलान को लेकर कम से कम 25 से 50 परसेंट पर्ची का मिलन हो. लेकिन आखिर में सुप्रीम कोर्ट ने प्रत्येक विधानसभा में 5 मतदान केंद्रों की वीवीपैट के साथ पर्ची का मिलान का आदेश दिया है. पहली बार प्रत्येक विधानसभा में 5 मतदान केंद्र की वीवीपैट पर्ची का मिलान किया जायेगा.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना केंद्र का लिया जायजा

By

Published : May 22, 2019, 8:26 AM IST

बाड़मेर.पहली बार लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर प्रत्येक विधानसभा में मतगणना पूरी होने के बाद हर विधानसभा से पांच ईवीएम और वीवीपैट की पर्ची का मिलान किया जाएगा. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि विधानसभा वार पांच ईवीएम का चयन लॉटरी के आधार पर किया जाएगा. जिसमें पारदर्शिता से रखने के लिए अधिकारियों के साथ ही दोनों पार्टी के नेताओं के साथ पत्रकारों को भी लॉटरी सिस्टम के समय साथ में रखा जाएगा ताकि पूरी तरीके से पारदर्शिता बरती जाए.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना केंद्र का लिया जायजा
लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 5 मतदान केंद्रों की ईवीएम और वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल की पर्ची का मिलान किया जाएगा. ऐसा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार किया जाएगा. जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता के मुताबिक चयनित मतदान केंद्र में उपयोग में लाई गई वीवीपैट की पर्ची का मिलान कंट्रोल यूनिट में प्रदर्शित किया जाएगा. यह कार्य उम्मीदवार व निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थिति में होगा. मतगणना के दौरान इसकी वीडियोग्राफी करवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details