पहली बार 5 मतदान केंद्रों की ईवीएम और वीवीपैट की पर्ची का होगा मिलान...पारदर्शिता के लिए यह है तैयारी - राजस्थान
पूरे देश में इस समय ईवीएम को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. विपक्ष की ओर से बार-बार चुनाव आयोग में इस बात की अर्जी दी गई है कि वीवीपैट मिलान को लेकर कम से कम 25 से 50 परसेंट पर्ची का मिलन हो. लेकिन आखिर में सुप्रीम कोर्ट ने प्रत्येक विधानसभा में 5 मतदान केंद्रों की वीवीपैट के साथ पर्ची का मिलान का आदेश दिया है. पहली बार प्रत्येक विधानसभा में 5 मतदान केंद्र की वीवीपैट पर्ची का मिलान किया जायेगा.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना केंद्र का लिया जायजा
बाड़मेर.पहली बार लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर प्रत्येक विधानसभा में मतगणना पूरी होने के बाद हर विधानसभा से पांच ईवीएम और वीवीपैट की पर्ची का मिलान किया जाएगा. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि विधानसभा वार पांच ईवीएम का चयन लॉटरी के आधार पर किया जाएगा. जिसमें पारदर्शिता से रखने के लिए अधिकारियों के साथ ही दोनों पार्टी के नेताओं के साथ पत्रकारों को भी लॉटरी सिस्टम के समय साथ में रखा जाएगा ताकि पूरी तरीके से पारदर्शिता बरती जाए.