राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जिला प्रमुख ने सिवाना में चिकित्सा व्यवस्था का लिया जायजा, लोगों से की कोरोना गाइडलाइन की पालना की अपील - सिवाना कोरोना वायरस न्यूज

बाड़मेर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने सिवाना के पादरू, कुंडल, मोकलसर और समदड़ी क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने आमजन से कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करने और आयोजित होने वाले विवाह समारोह स्थगित करने की अपील की है.

Sewana news, Community Health Center
जिला प्रमुख ने सिवाना में चिकित्सा व्यवस्था का लिया जायजा

By

Published : May 5, 2021, 8:50 PM IST

सिवाना (बाड़मेर).प्रवास के दौरान जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पादरू का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली. उन्होंने चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ को मुश्किल हालातों में आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. जिला प्रमुख चौधरी ने घर-घर सर्वे कर आईएलआई और संदिग्ध रोगियों की सैंपलिंग करने, मेडिकल किट वितरण करने और होम क्वॉरेंटाइन की पूर्ण पालना करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने चिकित्सक नारायण सिंह से चिकित्सा सेवाओं एवं सीएससी में उपलब्ध मेडिकल किट एवं दवाइयों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान बताया गया कि दवाई सीधी नहीं मिल पा रही है. अभी तक इओसडी के आईडी नम्बर नहीं मिले हैं. इसके अलावा नेटवर्क की समस्या रहती है.

जिला प्रमुख ने लोगों को जागरूक कर ओपीडी बढ़ाने के लिए कहा. साथ ही पीएससी कुंडल का निरीक्षण किया. मोकलसर में एएनएम की समस्या को लेकर सीएससी प्रभारी ने अवगत करवाया, जिस पर जिला प्रमुख ने सीएमसओ से दूरभाष पर बात कर तत्काल एएनम की नियुक्ति करने के निर्देश दिए. उन्होंने मरीजों से मिलकर हौसला बढ़ाने एवं आत्मबल बढ़ाने के लिए निर्देश दिए. इस दौरान सिवाना प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित ने चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ से समय पर मेडिकल किट वितरण करने की बात कही, जिसे आमजन को स्वास्थ्य लाभ समय पर मिल सके. इसके बाद जिला प्रमुख चौधरी ने समदड़ी में चिकित्सालय का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं की जानकारी ली.

यह भी पढ़ें-डूंगरपुर में प्रेमी युगल ने किया सुसाइड, तालाब किनारे पेड़ से लटके मिले शव

उन्होंने सिवाना एवं समदड़ी प्रवास के दौरान आमजन से कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए आगामी दिनों में आयोजित होने वाले विवाह समारोह को स्थगित करने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर बेहद आवश्यक हो तो अपने परिजनों के साथ ही छोटा सा आयोजन कर विवाह समारोह को संपादित करवाएं. जिला प्रमुख ने सिवाना सीएससी पर कोविड वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएससी प्रभारी डॉ. शिवदत्त बोड़ा ने ऑक्सीजन की कमी सहित समस्याओं से जिला प्रमुख को अवगत कराया. वहीं इस दौरान श्री व्यापार संघ अध्यक्ष और समाजसेवी महेश कुमार नाहटा ने उपखंड मुख्यालय पर 100 बेड का ऑक्सीजन मय कोविड सेंटर खोलने के लिए जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी को जिला कलेक्टर के नाम का ज्ञापन सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details