राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी आमजन की समस्याएं - Barmer district collector Anshdeep

बाड़मेर में  जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर अंशदीप में गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की. जिसमें में आमजन की परिवेदनाओं को सुनकर उनके समाधान के करने निर्देश दिए.

बाड़मेर जिला स्तरीय जनसुनवाई,  Barmer news
जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी आमजन की परिवेदनाएं

By

Published : Dec 12, 2019, 8:57 PM IST

बाड़मेर.जिले के जिला मुख्यालय पर गुरुवार को आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलेक्टर अंशदीप ने आमजन की परिवेदना सुनते हुए कई समस्याओं का मौके पर समाधान करने के निर्देश दिए. इस दौरान आमजन की ओर से अतिक्रमण हटवाने, आम रास्ता खुलवाने, बीपीएल सूची में नाम जुड़वाने, रोजगार सृजन के लिए ऋण दिलवाने, फसल बीमा का क्लेम दिलवाने, सीवरेज के ढक्कन लगवाने, म्यूटेशन निरस्त करवाने, आदान अनुदान की राशि दिलवाने, ग्राम पंचायत बलाऊ में पानी की समस्या विकास कार्यों में अनियमितता समेत विभिन्न प्रकार की परिवेदना प्रस्तुत की गई.

जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी आमजन की परिवेदनाएं

पढ़ेंः बाड़मेरः चौहटन पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक, गिने-चुने सरपंच मौजूद रहे

अंशदीप ने मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता से परियोजनाओं का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए. जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान बालोतरा नगर परिषद की सभापति सुमित्रा जैन, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी और यूआईटी सचिव एच एस मीणा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details