बालोतरा (बाड़मेर).जिला कलेक्टर अंशदीप गुरुवार शाम बालोतरा पहुंचे. कलेक्टर ने यहां एनजीटी के आदेशों की पालना को लेकर विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. जिला कलेक्टर अंशदीप ने अधिकारियों से मौजूदा प्रदूषण के हालातों को लेकर जानकारी ली. साथ ही लंबे समय से एनजीटी के द्वारा दिए निर्देशों की पालना को लेकर निर्देशित किया. कलेक्टर अंशदीप ने एनजीटी द्वारा बंद कराए गए गांधीपुरा पंप हाउस और औधोगिक इकाइयां का निरीक्षण किया.
बता दें कि उपखंड क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों के प्रदूषण को लेकर एनजीटी में मामला लंबे समय से चल रहा है. वहीं बालोतरा, जसोल, बिठुजा में प्रदूषण के हालातों को लेकर एनजीटी ने चिंता जताई है. वहीं क्षेत्र में प्रदूषण को लेकर सीईटीपी ट्रस्ट अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है.
यह भी पढ़ें.बाड़मेर: रोडवेजकर्मियों का दो दिवसीय धरना शुरू...सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप
वहीं 23 सितंबर को हुई एनजीटी की सुनवाई में जिला कलेक्टर को क्षेत्र के हालातों की रिपोर्ट को लेकर एनजीटी ने निर्देश दिए थे. उसी कड़ी में गुरुवार शाम कलेक्टर अंशदीप बालोतरा पहुंचे. कलेक्टर ने कार्यालय में एनजीटी के आदेशों की पालना को लेकर विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. वहीं बैठक में एसडीएम रोहित कुमार, प्रदूषण बोर्ड क्षेत्रीय अधिकारी अमित जुयोल, रीको आरएम विनीत गुप्ता, नगर परिषद आयुक्त रामकिशोर के साथ सीईटीपी जसोल, बालोतरा, बिठुजा के पदाधिकारी मौजूद रहे.