बालोतरा (बाड़मेर). प्रदेश सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट रिफाइनरी का जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने पचपदरा पहुंच कर निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड के प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की. साथ ही उन्होंने रिफाइनरी के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.
रिफाइनरी कार्य में तेजी लाने के निर्देश विश्राम मीणा ने रिफाइनरी के संबंधित अधिकारियों से रिफाइनरी के कार्य के विभिन्न चरणों में पूर्ण होने और आधारभूत सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली. साथ ही एचपीसीएल के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान रिफाइनरी के कार्य की प्रगति और अन्य विभिन्न मामलों पर विचार-विमर्श किया.
पढ़ेंःCorona Effect : वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा रद्द, देवस्थान विभाग ने नहीं निकाले आवेदन
मीणा ने रिफाइनरी को प्रदेश का सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट बताते हुए निर्धारित समयावधि में इसे पूर्ण करवाने के लिए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. इस दौरान जिला कलेक्टर ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा, उपखंड अधिकारी रोहित कुमार और एचपीसीएल के अधिकारियों के साथ रिफाइनरी कार्य स्थल पर पहुंच कर कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए. साथ ही निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित रखने और कोरोना के मद्देनजर समुचित इंतजाम के साथ कार्य करवाने के भी निर्देश दिए.
गौरतलब है कि 16 मार्च को मुख्यमंत्री ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया था. इस दौरानमुख्यमंत्री ने रिफायनरी निर्माण के दौरान स्थानीय स्तर पर बेहतर जनसुविधाओं के निर्माण के निर्देश दिए थे. उन्होंने CSR के अंर्तगत HPCL को साजियाली गांव को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण पूरा करने, रिफायनरी के पास उच्च स्तरीय स्कूल और चिकित्सालय बनाने को कहा था, ताकि स्थानीय क्षेत्र के लोगों को इसका फायदा मिल सके.