बाड़मेर. जिले में रात 8:00 बजे से 1 जनवरी की सुबह 6:00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा. वहीं शहरी क्षेत्रों को शाम 7:00 बजे बंद करने के आदेश भी जिला कलेक्टर जारी कर दिए है. राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आमजन के स्वास्थ्य को देखते हुए नववर्ष पर किसी भी प्रकार की बड़ी पार्टियों का आयोजन नहीं किया जा सकेगा.
बाड़मेर जिला कलेक्टर ने जनता से की अपील बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने जिलेवासियों को नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्ष 2020 की शुरुआत में ही दुनियाभर में फैली कोरोना महामारी की वजह से आमजन को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा बावजूद इसके आमजन ने बहुत सहयोग किया. जिसके लिए धन्यवाद देता हूं साथ ही उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 हम सबके लिए चुनौतीपूर्ण था और सभी लोगों ने इसमें सरकार का सहयोग किया.
यह भी पढ़े:राजस्थान : किसानों का फूटा गुस्सा, बैरिकेड तोड़ हरियाणा सीमा में किया प्रवेश
इसके चलते आमजन के स्वास्थ्य को देखते हुए लोगों की अधिक भीड़ ना हो इसके लिए राज्य सरकार ने निर्देश दिए हैं कि होटल और अन्य स्थानों पर नए वर्ष को लेकर सेलिब्रेशन पार्टियां आयोजित नहीं की जाएगी. इसके चलते आज रात 8:00 से 1 जनवरी सुबह 6:00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू भी लगाया जाएगा.
इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में 7:00 बजे प्रतिष्ठान बंद करवाए जाएंगे. पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने नववर्ष की जिले वासियों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना के अनुरूप शहर में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा इसके साथ ही उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि नव वर्ष को सादगी पूर्ण अपने परिवार के लोगों के साथ मनाएं.