चौहटन (बाड़मेर). जिले में बुधवार को जिला कलेक्टर अंशदीप और चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने दर्जन भर गांवो के खेतों में पहुंचकर टिड्डी दलों के प्रकोप से रबी की फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया. बता दें कि उन्होंने किसानों से रूबरू होकर उन्हें नुकसान की रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेजने और हर संभव सहयोग दिलाने का भरोसा दिलाया.
वहीं जिला कलेक्टर अंशदीप, विधायक पदमाराम मेगवाल और पूर्व राज्यमंत्री गफूर अहमद ने इसरोल, बिसारणीया, पुराणियो का तला, धनाऊ, सूरते का तला, हिरणियों का तला, सदराम की बेरी, सांवा फांटा, जाखडो का तला, कुन्दनपुरा, सेड़वा, चिचड़ासर, आलू का तला, गंगासरा,फागलिया एवं पनोरिया गांवो में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान किसानों ने अपनी परेशानी जाहिर करते हुए कर्जा लेकर फसल बुवाई की बात कही.