सिवाना (बाड़मेर).जिले में चल रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मंगलवार को सिवाना-समदड़ी कस्बों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई की. राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मंगलवार को सिवाना कस्बे में मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, खाद्य सुरक्षा अधिकारी और सिवाना उपखण्ड प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में कस्बे में विभिन्न मिठाइयों की दुकानों, दूध डेयरी, मिर्ची मसाला की फैक्ट्रियों व ऑयल मिल से सैंपल लिए गए.
सिवाना कस्बे में कार्रवाई के दौरान दो दूध डेयरी, एक मिठाई की दुकान, ऑयल मिल, एक किराना की दुकान और एक मिर्च-मसाला पाउडर की दुकान से सैंपल भरे. वहीं मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई की सूचना मिलने पर कस्बे में कई दुकानदार अपनी दुकान बंद कर चले गए.
सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार स्वस्थ और समृद्ध राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे निरोगी राजस्थान अभियान के तहत प्रदेशवासियों को शुद्ध खाद्य सामग्री मिले और मिलावटखोरी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.
इसी के तहत शुद्ध के लिए युद्ध विशेष अभियान चलाकर मिलावटखोरों की धरपकड़ की जा रही है. इसके चलते मंगलवार को सिवाना और समदड़ी कस्बे में कार्रवाई कर सैंपल लिए गए. मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा, सिवाना नायब तहसीलदार बाबू सिंह राजपुरोहित सहित पुलिस प्रशासन टीम ने कार्रवाई की.
वहीं कस्बे के बस स्टैंड पर स्थित एक दुकान पर खाद्य सामग्री का पुराना स्टॉक होने और अवधि पार सामान को जब्त कर निस्तारण किया गया. इस दौरान कस्बे के मोकलसर रोड स्थित एक मेडिकल दुकान के अंदर चलाए जा रहे क्लीनिक की जानकारी मिलने पर उसे बंद करवा कर लाइसेंस की जांच पड़ताल के लिए सीएमएचओ के पास भेजकर चिकित्सा विभाग की गाइडलाइन के अनुसार क्लीनिक चलाने की जानकारी दी गई.
पढ़ें-बाड़मेर में कांग्रेस को झटका...इस दलित नेता ने थामा BJP का 'हाथ'
वहीं, सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान जारी रहेगा. समदड़ी कस्बे में चिकित्सा विभाग और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में कस्बे के दो मिष्ठान दुकानों और एक कृष्णा मसाला पिसाई केंद्र पर मसालों के सैंपल लिए गए. वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में एक आयुर्वेदिक कंपनी आड़ में चलाई जा रही अवैध क्लीनिक को सील किया गया. साथ ही कार्रवाई में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय शर्मा, समदड़ी तहसीलदार और पुलिस जाब्ता साथ मौजूद रहे.