बालोतरा (बाड़मेर). एक तरफ बाजार में मास्क और सैनिटाइजर नहीं मिल रहे हैं और इन सब की कालाबाजारी भी धरल्ले से हो रही है. वहीं दूसरी तरफ पूर्व विधायक स्व. चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से नि:शुल्क तैयार किए मास्क का वितरण आमजन को किया जा रहा है.
नि:शुल्क मास्क और सैनिटाइजर का वितरण इस दौरान ट्रस्ट ने कई गांवों में पिछले पांच दिन से करीब दो से चार हजार मास्क सहित सैनिटाइजर का वितरण किया है. इस दौरान ट्रस्ट ने सरकार द्वारा मिले निर्देशों की पालना को लेकर भी अपील की.
पढ़ेंःCorona के खिलाफ जंग में एक से दो महीने का वेतन CM राहत कोष में जमा करेंगे कई Ministers
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बालोतरा उपखण्ड क्षेत्र में मास्क और सैनिटाइजर की कमी आ गई है. यहां तक कहीं भी मास्क उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में कुछ लोग तो मुंह पर कपड़ा बांध कर घूम रहे हैं, लेकिन अधिकांश ऐसे ही घरों से बाहर तक निकल रहे हैं.
ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए उपयोगी मास्क का निर्माण करवाते हुए बांठिया ट्रस्ट की ओर से बांटे जा रहे हैं. ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने बताया कि ट्रस्ट के संरक्षक विधानसभा प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया की प्रेरणा में शहर की सब्जी मंडी में सब्जी और फल विक्रेताओं को ट्रस्ट पदाधिकारियों ने चार-चार की टोलियां बनाकर नि:शुल्क मास्क बांटे.
पढ़ेंः COVID-19 राहत कोष में एक-एक लाख देंगे गहलोत के सभी मंत्री, कांग्रेस विधायक देंगे एक माह का वेतन
इसके बाद अलग-अलग वाहनों पर सवार होकर यह सभी शहर के गरीब बस्ती भीलों की झोपड़ियां पहुंचे. यहां पर भी कोरोना वायरस से बचाव के बारे में बातचीत करते हुए घर-घर जाकर नि:शुल्क मास्क वितरण किया. वहीं, ट्रस्ट की और से पिछले दो से 4 हजार मास्क का वितरण किया जा चुका है. आवश्यक सेवाओं में लगे हुए पुलिसकर्मियों, चिकित्सा कर्मचारियों को भी मार्ग में मिलने पर मास्क भेंट किया जा रहा है.