राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

"स्वस्थ बाड़मेर, समृद्ध बाड़मेर" अभियान का संकल्प होगा साकार: आजाद सिंह राठौड़ - बाड़मेर कोरोना केस

बाड़मेर शहर और आसपास के इलाकों में 20 हजार कोविड-19 सुरक्षा किट का वितरण किया जा रहा है. इस किट में एक परिवार के लिए पर्याप्त फेस मास्क, सैनिटाइजर हैं.

barmer latest news  rajasthan latest news
बाड़मेर में कोविड-19 सुरक्षा किट का वितरण

By

Published : May 22, 2021, 7:05 PM IST

बाड़मेर.कोरोना संक्रमण की वजह से प्रदेश में लॉकडाउन जारी है. ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए बाड़मेर में कांग्रेस पार्टी के युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ की ओर से "स्वस्थ बाड़मेर, समृद्ध बाड़मेर" अभियान के द्वितीय चरण के तहत लोगों को सुरक्षा किट का नि:शुल्क वितरण किया गया.

बाड़मेर में कोविड-19 सुरक्षा किट का वितरण

बता दें कि बाड़मेर शहर और आसपास के इलाकों में 20 हजार कोविड-19 सुरक्षा किट का वितरण किया जा रहा है. इस किट में एक परिवार के लिए पर्याप्त फेस मास्क, सैनिटाइजर है. कांग्रेस के युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ ने बताया कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है. कोरोना से जंग के लिए सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार है.

पढ़ें:प्रदेश में 7 फीसदी वैक्सीन की डोज खराब, अकेले चूरू में 39.37 प्रतिशत की बर्बादी

साथ ही कहा कि शहर के नागरिकों को इस महामारी के प्रकोप से बचाने के लिए कोविड प्रोटेक्शन प्रोग्राम शुरू किया गया है. जिसके द्वितीय चरण के अंतर्गत बाड़मेर शहर के नगर परिषद के कर्मचारियों का उनके प्रतिनिधियों के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्तियों को 6 हजार कोविड प्रोटेक्शन किट का वितरण किया जा रहा है.

राठौर ने बताया कि इस कड़ी में बाड़मेर नगर परिषद सभापति दिलीप माली के निर्देशन में सभी वार्डों के पार्षदों को कोविड सुरक्षा किट का वितरण किया गया. जहां नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने सभी शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन का कड़ाई के साथ पालन करें. साथ ही मास्क का उपयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details