बाड़मेर.जिले में नवजात बच्चों को इंफेक्शन से बचाने के उद्देश्य से महावीर इंटरनेशनल की ओर से बेबी किट वितरण कर सामाजिक सरोकार का कार्य किया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को महावीर इंटरनेशनल की ओर से राजकीय मातृ और शिशु अस्पताल में नवजात शिशुओं के लिए बेबी किट वितरण किए गए.
महावीर इंटरनेशलन ने नवजात के लिए किया बेबी किट का वितरण महावीर इंटरनेशनल बाड़मेर के अध्यक्ष बाबूलाल संकलेचा ने बताया कि संस्था की ओर से हर माह के द्वितीय सप्ताह में बेबी किट का वितरण किया जा रहा है. संकलेचा के अनुसार रविवार को बेबी किट का वितरण कार्यक्रम में डॉ. सीमा मित्तल ने नवजात शिशुओं के परिजनों को भी बेबी किट और मास्क वितरित किए.
इस अवसर पर डॉ. सीमा मित्तल ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल बाड़मेर केंद्र की ओर से राजकीय मातृ और शिशु चिकित्सालय में बेबी किट का वितरण हर माह किया जाता है. बेबी किट के उपयोग से बच्चों में इंफेक्शन होने का खतरा कम रहता है और संस्थान की पहल काबिले तारीफ है.
पढ़ें-संभागीय आयुक्त की फटकार के बाद एक्शन मोड में आया खनिज विभाग, की ताबड़तोड़ कार्रवाई
महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष बाबूलाल संकलेचा ने बताया कि संस्था सब की सेवा सबको प्यार के भाव से काम करती आई है और आगे भी इसी तरह सामाजिक सरोकार के कार्यों का निर्वहन किया जाएगा. इस दौरान महावीर इंटरनेशनल बाड़मेर केंद्र के संरक्षक गौतम डूंगरवाल, सचिव मांगी लाल गोठी, सोहनलाल चोपड़ा, कोषाध्यक्ष सम्पत लूणिया और राजकीय चिकित्सालय के नर्सिंग कर्मी उपस्थित रहे.