बाड़मेर.जिले के गुड़ीसर गांव में रविवार को जमीनी विवाद के चलते दो पक्ष आमने-सामने (Land Dispute in Barmer) हो गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों का विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. आरोपियों ने पीड़ित की एंबुलेंस में आग लगा दी. जिस की जानकारी मिलने पर ग्रामीण थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम को दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. घायलों को निजी वाहनों से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
विवाद के दौरान घटनास्थल पर खड़ी एक पक्ष की एंबुलेंस गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया. हालांकि एंबुलेंस में कोई नहीं था. आगजनी की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर जैसे-तैसे काबू पाया गया. लेकिन एंबुलेंस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी. पीड़ित रहमान खान ने बताया कि रविवार को वह अपने किसी काम के (Dispute between two parties for land in Barmer) लिए अपनी एंबुलेंस गाड़ी लेकर गुड़ीसर गांव गया था. अपना काम पूरा करने के बाद वह वापस बाड़मेर लौट रहा था. इस बीच जमीनी विवाद के चलते नामजद व्यक्ति ने उसका रास्ता रोक लिया और उसकी गाड़ी की चाबी निकालकर कई लोगों ने मिलकर उसके उपर हमला कर दिया. देखते ही देखते आरोपियों ने उसकी एंबुलेंस में भी आग लगा दी. आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची. इस झगड़े में 10 लोगों को चोट आई है जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है.