राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Land Dispute in Barmer: जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष, एंबुलेंस को भी किया आग के हवाले - Land Dispute in Barmer

बाड़मेर जिले में जमीनी विवाद के (Land Dispute in Barmer) चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने एक पक्ष के एंबुलेंस में आग लगा दी. मामले की सूचना पर दमकल विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Land Dispute in Barmer
जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष

By

Published : May 9, 2022, 7:30 AM IST

बाड़मेर.जिले के गुड़ीसर गांव में रविवार को जमीनी विवाद के चलते दो पक्ष आमने-सामने (Land Dispute in Barmer) हो गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों का विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. आरोपियों ने पीड़ित की एंबुलेंस में आग लगा दी. जिस की जानकारी मिलने पर ग्रामीण थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम को दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. घायलों को निजी वाहनों से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

विवाद के दौरान घटनास्थल पर खड़ी एक पक्ष की एंबुलेंस गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया. हालांकि एंबुलेंस में कोई नहीं था. आगजनी की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर जैसे-तैसे काबू पाया गया. लेकिन एंबुलेंस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी. पीड़ित रहमान खान ने बताया कि रविवार को वह अपने किसी काम के (Dispute between two parties for land in Barmer) लिए अपनी एंबुलेंस गाड़ी लेकर गुड़ीसर गांव गया था. अपना काम पूरा करने के बाद वह वापस बाड़मेर लौट रहा था. इस बीच जमीनी विवाद के चलते नामजद व्यक्ति ने उसका रास्ता रोक लिया और उसकी गाड़ी की चाबी निकालकर कई लोगों ने मिलकर उसके उपर हमला कर दिया. देखते ही देखते आरोपियों ने उसकी एंबुलेंस में भी आग लगा दी. आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची. इस झगड़े में 10 लोगों को चोट आई है जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है.

पढ़ें.जमीनी विवाद में दबंगों ने पूरे परिवार पर धारदार हथियारों से किया हमला, 12 लोग घायल

ग्रामीण थानाधिकारी परबत सिंह ने बताया कि गुड़ीसर गांव में किसी बात को लेकर दो गुट आमने-सामने हो गए थे. जिसमें दोनों पक्षों के लोगों को चोट आई है. उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. पुलिस के अनुसार 10-12 लोगों को चोटें आई है, उनका मेडिकल करवा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. एक पक्ष के लोगों ने एंबुलेंस को भी आग लगाई है. दोनों गुटों में जमीनी सीमा ज्ञान को लेकर विवाद हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details