राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: तेज अधड़ और बारिश से डिस्काॅम को दस लाख रुपए का नुकसान - विद्युत आपूर्ति

बाड़मेर में तेज अधड़ और बारिश के कारण डिस्काॅम के 236 से अधिक पोल और चार ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हो गए. इससे डिस्काॅम को 10 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है.

Barmer news, Discom lost Rs one million
तेज अधड़ और बारिश से डिस्काॅम को दस लाख रुपए का नुकसान

By

Published : May 12, 2021, 11:03 PM IST

बाड़मेर. मंगलवार की रात को आए तेज अधड़ और बारिश के कारण डिस्काॅम को 10 लाख रुपए से अधिक की राशि के पोल और ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हो गए. इसके बाद बुधवार को डिस्काॅम द्वारा टीमे लगाकर तेजी से विद्युत आपूर्ति बहाल करने की कार्रवाई की गई. अधीक्षण अभियंता बाड़मेर अजय माथुर ने बताया कि मंगलवार रात को आई तेज आंधी और बारिश के कारण जिले के विभिन्न इलाकों में बिजली के तार, पोल, ट्रांसफॉर्मर टूट गए.

यह भी पढ़ें-कोरोना वार्डों के सुचारु संचालन के लिए निजी अस्पतालों का क्यों नहीं किया अधिग्रहण: हाईकोर्ट

इसमें 9 मीटर के 176 पोल, 8 मीटर के 60 पोल, 4 ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हुए. वहीं 33 केवी के 9 एवं 11 केवी के 144 फीडरों की विद्युत आपूर्ति बाधित हुई, जिससे जिले के करीब 450 से अधिक गांवों की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई. इसके बाद बुधवार को वृहद स्तर पर डिस्काॅम द्वारा टीमें लगाकर विद्युत आपूर्ति को सुचारू करने का कार्य शुरू किया गया. बुधवार शाम तक 450 में से 360 गांवों की विद्युत आपूर्ति को सुचारू कर दिया गया, जबकि शेष की विद्युत आपूर्ति चालू करने के लिए टीमें कार्य कर रही हैं और इन गांवों की विद्युत आपूर्ति को भी गुरूवार शाम तक सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा हैं.

यहां हुआ सर्वाधिक नुकसान

अधीक्षण अभियंता बाड़मेर अजय माथुर ने बताया कि मंगलवार रात को आई तेज आंधी, अधड़ और बारिश के कारण चौहटन, रामसर, शिव, सिणधरी, गुड़ामालानी, धोरीमन्ना और सेड़वा में सर्वाधित नुकसान हुआ. आंधी और बारिश से गुड़ामालानी में 47 पोल, धोरीमन्ना 52 पोल और 3 ट्रांसफॉर्मर, सेड़वा में 53 पोल टूट गए, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हुई. वहीं चौहटन में 22 एवं शिव में 16 पोल क्षतिग्रस्त हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details