बाड़मेर.शनिवार की रात को आए तेज आंधी और तूफान के कारण डिस्काॅम को करीब 5.34 लाख रुपए से अधिक की राशि का नुकसान हुआ है. इस आंधी तूफान में 169 विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गए, जिसके कारण 500 से अधिक गांवों की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई थी. रविवार शाम तक 400 गांवों की विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है. शेष विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए डिस्काॅम की टीमों द्वारा कार्रवाई की जा रही है.
अधीक्षण अभियंता बाड़मेर अजय माथुर ने बताया कि शनिवार रात को आई तेज आंधी, अधड़ और बारिश के कारण जिले के विभिन्न इलाकों में बिजली के तार और पोल टूट गए. इसमें 33 और 11 केवी के 97 पोल, 8 मीटर के 72 पोल क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं 33 केवी के 6 एवं 11 केवी के 167 फीडरों की विद्युत आपूर्ति बाधित हुई, जिससे जिले के करीब 500 से अधिक गांवों की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई.