राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में आंधी-तूफान से डिस्कॉम को 5.34 लाख रुपए का नुकसान - बाड़मेर में तेज बारिश

बाड़मेर में तेज आंधी और तूफान के कारण डिस्काॅम को करीब 5.34 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. इसमें 169 विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गए. इसके चलते करीब 500 गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित रही थी.

Barmer news, Discom loss due to typhoon
बाड़मेर में आंधी-तूफान से डिस्कॉम को 5.34 लाख रुपए का नुकसान

By

Published : May 24, 2021, 5:30 AM IST

बाड़मेर.शनिवार की रात को आए तेज आंधी और तूफान के कारण डिस्काॅम को करीब 5.34 लाख रुपए से अधिक की राशि का नुकसान हुआ है. इस आंधी तूफान में 169 विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गए, जिसके कारण 500 से अधिक गांवों की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई थी. रविवार शाम तक 400 गांवों की विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है. शेष विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए डिस्काॅम की टीमों द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

अधीक्षण अभियंता बाड़मेर अजय माथुर ने बताया कि शनिवार रात को आई तेज आंधी, अधड़ और बारिश के कारण जिले के विभिन्न इलाकों में बिजली के तार और पोल टूट गए. इसमें 33 और 11 केवी के 97 पोल, 8 मीटर के 72 पोल क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं 33 केवी के 6 एवं 11 केवी के 167 फीडरों की विद्युत आपूर्ति बाधित हुई, जिससे जिले के करीब 500 से अधिक गांवों की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई.

यह भी पढ़ें-गहलोत सरकार ने युवाओं की आवाज सुनना मानो बंद कर दिया है: वसुंधरा राजे

इसके बाद रविवार को वृहद स्तर पर डिस्काॅम द्वारा टीमे लगाकर विद्युत आपूर्ति को सुचारू करने का कार्य शुरू किया गया, जहां रविवार शाम तक 500 में से 400 गांवों की विद्युत आपूर्ति को सुचारू कर दिया गया, जबकि शेष की विद्युत आपूर्ति चालू करने के लिए टीमें कार्य कर रही हैं एवं इन गांवों की विद्युत आपूर्ति को भी सोमवार शाम तक सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है. यहां हुआ सर्वाधिक नुकसान अधीक्षण अभियंता बाड़मेर अजय माथुर ने बताया कि मंगलवार रात को आई तेज आंधी, अधड़ और बारिश के कारण बायतु, शिव, रामसर, भियाड़, पचपदरा, धोरीमन्ना, गुड़ामालानी, चौहटन, सिणधरी, बालोतरा में नुकसान हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details