राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : गेहूं की आड़ में अवैध शराब तस्करी का खुलासा, 45 लाख रुपए लागत के करीब 700 कार्टन जब्त - गिरफ्तार

बाड़मेर में आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ट्रक में गेहूं की आड़ में ले जायी जा रही करीब 700 कार्टन अवैध शराब जब्त की है. वहीं ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. ड्राइवर 6 महीने पहले भी अवैध शराब तस्करी करते पकड़ा गया था.

45 लाख रुपए लागत के करीब 700 कार्टन जब्त

By

Published : Jul 28, 2019, 7:38 PM IST

बाड़मेर. अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग ने करीब 45 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है. ट्रक में गेहूं की आड़ में छुपाकर 700 कार्टन अवैध शराब पंजाब से बाड़मेर के रास्ते गुजरात ले जायी जा रही थी. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार किया है और दोनों से पूछताछ में जुटी हुई है.

गेहूं की आड़ में अवैध शराब तस्करी का खुलासा

आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में भारी मात्रा में अवैध शराब सांचौर के रास्ते गुजरात ले जायी जा रही है. इस पर आबकारी विभाग ने पुलिस के साथ हाईवे पर नाकाबंदी कर ट्रक को रुकवाया. जिसमें गेहूं के कट्टे भरे थे और उसकी बिल्टी भी थी. पुलिस ने ड्राइवर और खलासी से सख्ती के साथ पूछताछ की और ट्रक पर लगा तिरपाल हटाकर देखा. जिसके बाद शक होने पर उसे मुख्यालय लेकर गए. जहां जांच में गेहूं के पीछे करीब 700 कार्टन अवैध शराब बरामद हुई. जिसकी लागत करीब 45 लाख रुपए बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- स्मैक के लिए पैसा नहीं दिए तो पति ने की पत्नी की हत्या, पुलिस ने मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार

जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र दशोरा ने बताया कि पंजाब निर्मित अवैध शराब को जब्त कर मौके पर वीडियोग्राफी भी करवाई गई. आरोपी ट्रक ड्राइवर को 6 महीने पहले भी अवैध शराब के साथ पकड़ा गया था. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार किया है. जिनसे अवैध शराब को लेकर पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details