राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर हादसा : आपदा राहत मंत्री बोले हादसे की होगी जांच, हताहतों को पहुंचाई जा रही मदद

बाड़मेर के जसोल कस्बे में रामकथा के दौरान हुए हादसे में मृतकों की संख्या 14 तक पहुंच गई है. इस घटना को लेकर मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने गहरा दुख जताया है. वहीं इस घटना के बाद मृतकों के निधन को लेकर आपदा विभाग मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने ईटीवी से बातचीत में कहा कि इस हादसे के मृतकों के परिजनों को विभागीय नियमानुसार सहायता राशि दी जाएगी. वहीं पूरे हादसे की जांच के बाद दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की भी बात कही है.

मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने कहा पूरे मामले की होगी जांच

By

Published : Jun 23, 2019, 6:46 PM IST

Updated : Jun 23, 2019, 7:07 PM IST

बाड़मेर. जसोल कस्बे में रविवार को तेज अंधड़ और बारिश के चलते बड़ा हादसा हो गया. रामकथा आयोजन स्थल पर हुए इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस हादसे 50 से अधिक लोग घायल हो गए है. घायलों का राजकीय अस्पताल में उपचार चल रहा है. इस मामले को लेकर आपदा विभाग मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने कहा है कि इस हादसों को लेकर पूरे मामले की जांच कराई जाएगी. इन सबसे पहले इस हादसों में घायलों का उपचार प्राथमिक है.

मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा पूरे मामले की होगी जांच

सबसे पहले घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार करवाया जा रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि इस घटना में मृतकों के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि उनके विभाग की ओर से उनके परिजनों को नियमानुसार सहायता राशि दी जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों में पांडाल, बिजली आपूर्ति आदि व्यवस्थाओं को लेकर सुरक्षा मापदंडों का पूरा ख्याल रखना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि बाद में इस हादसे की जांच में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 23, 2019, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details