बाड़मेर. जिले के दिव्यांगों की समस्याओं को लेकर दिव्यांग शिक्षा एवं कल्याण संस्थान बाड़मेर की ओर से रविवार को दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग की निदेशक डॉ. प्रियंका चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया. संस्था के संरक्षक नरसींगराम जीनगर ने बताया कि दिव्यांगों की समस्याओं, ऑनलाइन प्रमाणपत्र, यूडीआई कार्ड का जारी नहीं होना, फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्रों की जांच, रेलवे में दिव्यांग कोच के लिए स्थान सुनिश्चित करने को लेकर ज्ञापन सौंपा.
इसके साथ ही नरेगा योजना में अनुकूल कार्यों पर 3% दिव्यांगों का रोजगार अनिवार्य करना, पंचायत समिति ग्राम पंचायत की इवानो दिव्यांगों को प्राथमिकता से रोजगार हेतु आवंटन करना, नगर परिषद क्षेत्र में कंपनियों की ओर से सीएसआर मदद से उपयुक्त स्थान पर कियोस्क लगवाना. इसके साथ ही उन्होंने रोजगार हेतु ऋण प्रदान करने में सरलीकरण करना, संबंधित विभाग की ओर से केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार कर जिला स्तर पर दिव्यांगों के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण करवाना आदि मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा.