बाड़मेर. शहर में सीवरेज नालों की साफ-सफाई और निकासी के उचित प्रबंध नहीं होने के कारण शहर के निचले इलाकों के लोग पिछले कई वर्षों से गंदगी का दंश झेल रहे हैं. यहां पर रहने वाले लोगों के घरों के आगे दिन-रात गंदा पानी बहता है और बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या से कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया है, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं.
सीवरेज नालों की साफ-सफाई नहीं होने से निचले इलाकों में भरा गंदा पानी वहीं, बारिश के दिनों में तो हालत और भी ज्यादा खराब हो जाते हैं. साथ ही गंदगी की वजह से कई मौसमी बीमारियों के फैलने का भी खतरा बना हुआ है, लेकिन जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. बाड़मेर शहर के सीवरेज नालों की नियमित रूप से सफाई नहीं होने की वजह से नाले ओवरफ्लो हो जाते हैं और इसका गंदा पानी शहर के निचले इलाकों में पहुंच जाता है और बाढ़ जैसे हालात आए दिन बने हुए रहते हैं.
बताया जा रहा है कि हाइवे पर बने नालों में नियमित साफ-सफाई नहीं होने के कारण अवरुद्ध नालों का गंदा पानी शिव नगर, जाट कॉलोनी, राजवेस्ट कॉलोनी के पास बसी आवासीय कॉलोनी समेत शहर के निचले इलाकों में फैल जाता है. जिससे यहां निवासरत लोगों को गंदगी और कीचड़ जैसे हालातों से गुजरना पड़ता है. वहीं बारिश के दिनों में यहां के हालात इतने बदतर हो जाते हैं कि लोगों के घरों में 2-3 फीट पानी भर जाता है.
यह भी पढ़ें-Rajasthan Political Drama: सियासी घमासान के बीच मंगलवार को क्या कुछ रहा खास, देखें ये रिपोर्ट...
स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन यहां नालों का गंदा पानी सड़कों पर बहता है और यह गंदा पानी कई घरों में भी चला जाता है. इस वजह से यहां के लोगों का जीना दूभर हो गया है. बीते कई वर्षों से नालों के अवरुद्ध होने या बरसाती दिनों में गंदे पानी की आफत से यहां के लोग परेशान है. समस्या को लेकर जिले के आलाधिकारियों समेत नगर परिषद को भी अवगत करवाया गया है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है और कोई भी अधिकारी उनकी समस्या को लेकर गंभीर नहीं है.